Home अर्थमंच ब्रिजस्टोन इंडिया ने उत्पादन के कार्यों में 517 महिला प्रशिक्षुओं को शामिल किया

ब्रिजस्टोन इंडिया ने उत्पादन के कार्यों में 517 महिला प्रशिक्षुओं को शामिल किया

by zadmin

ब्रिजस्टोन इंडिया ने उत्पादन के कार्यों में 517 महिला प्रशिक्षुओं को शामिल किया

अश्विनीकुमार मिश्र 

पुणे: {nirbhaypathik):ब्रिजस्टोन इंडिया ने पुणे स्थित अपने कारखाने में 93 महिला प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित कर उन्हें रोजगार प्रदान किया.अबतक ब्रिजस्टोन ने 517 महिलाओं को रोजगार प्रदान किया है। ब्रिजस्टोन देश की प्रीमियम टायर उत्पादक कंपनी है. कंपनी ने राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना के तहत महिलाओं को उत्पादन कार्यों के लिए प्रशिक्षित किया. इसके अंतर्गत महिलाओं को मशीन चलाने तथा गुणवत्ता आश्वासन विभाग में प्रशिक्षण दिया गया.प्रेस को जारी एक बयान में ब्रिजस्टोन ने कहा है कि पुणे के कारखाने में महिलाओं को शॉप फ्लोर में प्रशिक्षित किया गया. और 93 महिला प्रशिक्षुओं को उत्पादन कार्य में समाहित किया गया.  ब्रिजस्टोन इंडिया के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी,  अपूर्व चौबे ने बताया कि राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना के तहत इस समय इस कंपनी के पुणे और इंदौर के दो कारख़ानों में 517 महिला प्रशिक्षु काम कर रहे हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि ब्रिजस्टोन इंडिया ने इतनी बड़ी संख्या में महिला प्रशिक्षुओं को ब्रिजस्टोन उत्पादक टीम में शामिल किया है।

उन्होंने बताया  कि  प्रशिक्षुओं के लिए काम करने का अनुकूल वातावरण प्रदान करने के प्रयास में, ब्रिजस्टोन इंडिया ने एक पूरे समय उपस्थित रहने वाली महिला डॉक्टर की सेवाओं, महिला सुरक्षा गार्डों की तैनाती और क्रेच सुविधाओं का  प्रावधान किया है. देर तक शिफ़्ट में काम करने वाली महिलाओं को अलग से लाने और ले जाने की सुविधा भी प्रदान की जाती है।

You may also like

Leave a Comment