Home अर्थमंच ऐतिहासिक 4 ट्रिलियन डॉलर का हुआ भारतीय बाजार

ऐतिहासिक 4 ट्रिलियन डॉलर का हुआ भारतीय बाजार

by zadmin

ऐतिहासिक 4 ट्रिलियन डॉलर का हुआ भारतीय बाजार  

मुंबई,@nirbhaypathik:: भारतीय बाजार ने बुधवार को पहली बार ऐतिहासिक $4 ट्रिलियन मार्केट कैप पर पहुँच गया । वर्तमान में, 4 ट्रिलियन डॉलर से अधिक एमकैप क्लब में केवल तीन देश हैं – अमेरिका, चीन और जापान। हांगकांग भी इस क्लब का हिस्सा है, हालांकि, एक बड़ा योगदान अन्य जगहों की कंपनियों का है, मुख्य रूप से चीन का।

बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार मूल्य वर्तमान में 333 ट्रिलियन रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर है, जो 4 ट्रिलियन डॉलर में तब्दील होता है।

लगभग 48 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप के साथ अमेरिका अब तक दुनिया का सबसे बड़ा इक्विटी बाजार है। इसके बाद चीन ($9.7 ट्रिलियन) और जापान ($6 ट्रिलियन) का स्थान है।

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, इस कैलेंडर वर्ष में अब तक भारत का मार्केट कैप लगभग 15 प्रतिशत बढ़ गया है, जबकि चीन के मार्केट कैप में 5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। टॉप-10 मार्केट कैप क्लब में अमेरिका एकमात्र बाजार है जो भारत की तुलना में 17 फीसदी की तेज गति से बढ़ा है। संयुक्त विश्व बाजार पूंजीकरण इस वर्ष 10 प्रतिशत बढ़कर 106 ट्रिलियन डॉलर हो गया है।

You may also like

Leave a Comment