Home राष्ट्रआपदा तुर्की में जबरदस्त भूकंप ,150 मरे,कई इमारतें धराशायी

तुर्की में जबरदस्त भूकंप ,150 मरे,कई इमारतें धराशायी

by zadmin

अंकारा:तुर्की में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार सोमवार को तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया। तकरीबन एक मिनट तक आए इस भूकंप की वजह से कई इमारतें धराशायी हो गईं है। इमारतों के मलबे के नीचे दबने से कुल 118 लोगों की मौत भी हो गई। जानकारी के अनुसार तुर्की में 76 तो सीरिया में 42 लोगों की जान इस भूकंप के चलते गई है। वहीं, घायलों का आंकड़ा 440 के पार चला गया है। 

सरकारी ब्रॉडकास्टर टीआरटी की तस्वीरों के मुताबिक, तुर्की में इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है और लोग बचने के लिए बर्फीली सड़कों पर जमा हो गए हैं। रॉयटर्स के अनुसार, भूकंप लगभग एक मिनट तक आया और इससे कई इमारतें गिर गईं और कई मकानों की खिड़कियां टूट गईं। बता दें कि इस क्षेत्र में कई बार भूकंप आया है।

You may also like

Leave a Comment