Home राष्ट्रआपदा गड्ढों के कारण दुर्घटना होने पर संबंधित इंजीनियर व ठेकेदार जिम्मेदार होंगे

गड्ढों के कारण दुर्घटना होने पर संबंधित इंजीनियर व ठेकेदार जिम्मेदार होंगे

by zadmin

गड्ढों के कारण दुर्घटना होने पर संबंधित इंजीनियर व ठेकेदार जिम्मेदार होंगे-शहर अभियंता केडीएमसी 


श्रीकेश चौबे

कल्याण@nirbhaypathik: कल्याण डोंबिवली नगर निगम के सिटी इंजीनियर ने कहा है  कि यदि गड्ढों के कारण कोई दुर्घटना होती है, तो संबंधित इंजीनियर और ठेकेदार जिम्मेदार होंगे. पिछले दो दिनों से कल्याण डोंबिवली क्षेत्र में हो रही भारी बारिश की पृष्ठभूमि में कल्याण डोंबिवली की सड़कों का शुक्रवार को निरीक्षण करते समय उन्होंने  यह जानकारी दी।सड़कों पर गड्ढों के कारण चोट लगने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता, इसलिए कल्याण डोंबिवली नगर निगम के सिटी इंजीनियर ने संबंधित अधिकारियों को सड़कों पर गड्ढों को तुरंत भरने का निर्देश दिया। भारी बारिश के कारण कल्याण डोंबिवली में सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं और उक्त गड्ढों को भरने का काम जारी है और अगर बारिश के कारण कुछ परेशानी होती है तो भी यह काम बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा।नगर अभियंता ने इन गड्ढों को क्विक सेटिंग सीमेंट से भरने के निर्देश अधिकारियों को दिये.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को रात में गड्ढे भरने का काम करने और संबंधित जिम्मेदार इंजीनियर को रोजाना सड़कों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये. उन्होंने दुर्गाडी किला क्षेत्र, पत्रीपुल, गोविंदवाड़ी, उम्बरडे, सहजानंद चौक, म्हसोबा चौक ठाकुरली का दौरा किया।डोंबिवली पूर्व स्टेशन क्षेत्र, लोकमान्य तिलक चौक आदि में सड़कों और गड्ढे भरने के काम का निरीक्षण किया।

You may also like

Leave a Comment