Home ठाणे मीरा रोड के गोल्डन नेस्ट इलाके में गूंज रहा रामधुन

मीरा रोड के गोल्डन नेस्ट इलाके में गूंज रहा रामधुन

by zadmin

मीरा रोड के गोल्डन नेस्ट इलाके में गूंज रहा रामधुन 

मुंबई,@nirbhaypathik महाराष्ट्र में मीरा रोड हिंसा के बाद बुलडोजर ऐक्शन से हालात सामान्य हैं। अब यहां हर तरफ शांति का माहौल है। वहीं मीरा भाईंदर में अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। भाईंदर पूर्व के नेस्ट में लगाए गए 40 फीट ऊंचा ‘एलईडी कंदील’ लगाया गया है, जो कि लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां राम नाम की धुन पर ‘लाइट शो’ का आयोजन हो रहा है। इसके अलावा हनुमान चालीसा का पाठ भी होता है। इसे देखने को खूब भीड़ उमड़ रही है।दरअसल 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन यह कंदील लगाया गया। इस ‘लाइट शो’ के पास सेल्फी लेने के लिए रोजाना हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही है। पूर्व उपमहापौर हसमुख गहलोत की संकल्पना से लगाया गया यह ‘एलईडी कंदील’ शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।गोल्डन नेस्ट चौराहे पर लगे होने के कारण आने-जाने वालों की नजर इस पर पड़ रही है। रात में नजारा देखते ही बनता है। कंदील में चारों तरफ बड़े-बड़े स्पीकर लगाए गए हैं, जिससे राम धुन, सुंदरकांड व अन्य भक्ति गीत की प्रस्तुति की जाती है।

You may also like

Leave a Comment