Home ठाणे मुख्य मंत्री पुत्र के मनमाने रवैये से नागरिकों में आक्रोश

मुख्य मंत्री पुत्र के मनमाने रवैये से नागरिकों में आक्रोश

by zadmin

रोजगार दिलाने केनाम पर स्टेशन परिसर की जमीन पर अवैध कब्जा 

मुख्य मंत्री पुत्रके मनमाने रवैये से नागरिकों में आक्रोश 

कार्रवाई न होने पर भाजपा नगरसेविका ने दी अनशन की धमकी 

डोंबिवली,@nirbhaypathik:  -श्रीकेश चौबे:-मुख्य म्नत्री के सांसद पुत्र द्वारा रोजगार दिलाने के नाम पर रेलवे सहित अन्य सार्वजनिक जगहों अवैध फेरीवालों को प्रश्रय दिए जाने से नागरिकों में टीवी असंतोष फ़ैल रहा है. सांसद श्रीकांत शिंदे के मनमाने रवैये के चलते डोंबिवली पश्चिम प्रभाग क्रमांक 60 -61 के क्षेत्र में अवैध  शिव वड़ा-पाव टपरी के खिलाफ  भारतीय जनता पार्टी की नगरसेविका मनीषा  शैलेश धात्रक और  नगरसेवक एवं गटनेता शैलेश धात्रक ने अनशन का ऐलान  कर दिया है.गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार डोंबिवली पश्चिम रेलवे स्टेशन परिसर से डेढ़ सौ मीटर के अंदर नो हॉकर्स जोन घोषित किया गया है.  इस बारे में सभी मनपा अधिकारियों  को  आयुक्तने  परिपत्रक भी जारी किया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए  भारतीय जनता पार्टी के नगरसेवक शैलेश धात्रक एवं मनीष शैलेश धात्रक ने प्रभाग क्रमांक 60/61 के क्षेत्र में  एक भी फेरीवालों को न बैठने देने की घोषणा की है. धात्रक परिवार ने उपरोक्त दोनों प्रभाग क्षेत्र में साफ-सफाई,ठंढे पानी पीने का प्याऊ , जेष्ठ नागरिक कट्टा, आदि मुहैया कराने  में तत्पर है,. लेकिन मुख्यमंत्री  पुत्र सांसद डाक्टर श्रीकांत एकनाथ शिंदे ने रोजगार दिलाने के नाम पर अनाधिकृत शिव वड़ा-पाव टपरी लगाके नागरिकों का मन दुखाया है. उन्होंने दुःख जताया कि दो साल से  मेरे प्रभाग में अनाधिकृत पान टपरी,हाथ गाड़ी, अनाधिकृत मोची के टपरी, काशीनाथ गन्ने की  मशीन, फल  एवं फूल  बेचने वाले फेरीवालों का जमावड़ा हो गया है. इस संदर्भ में नगरसेविका मनीषा शैलेश धात्रक ने केडीएमसी मनपा आयुक्त इंदुरानी जाखड़, डोंबिवली पश्चिम ह प्रभाग क्षेत्र अधिकारी और फेरीवाला पथक  को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.  कार्रवाई न होनेपर मनपा और अवैध फेरीवालों के खिलाफ अनशन करने की चेतावनी दी है. 

You may also like

Leave a Comment