Home राष्ट्रआपदा महाराष्ट्र मानसून अधिवेशन:प्याज किसानों को 15 अगस्त तक अनुदान देने की घोषणा

महाराष्ट्र मानसून अधिवेशन:प्याज किसानों को 15 अगस्त तक अनुदान देने की घोषणा

by zadmin

महाराष्ट्र मानसून अधिवेशन
नुकसान प्रभावित प्याज किसानों को 15 अगस्त तक अनुदान देने की घोषणा पणन मंत्री अब्दुल सत्तार ने की
नवीन कुमार
मुंबई (निर्भय पथिक)।
राज्य सरकार किसानों के पक्ष में है और मार्च-अप्रैल 2023 में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण नुकसान झेलने वाले प्याज किसानों को 15 अगस्त से पहले अनुदान दिया जाएगा। विधान परिषद में यह घोषणा पणन मंत्री अब्दुल सत्तार ने प्रश्नोत्तर काल के दौरान की। परिषद के सदस्य अमोल मिटकरी ने इस मामले में प्रश्न उपस्थित किया। 
मंत्री सत्तार ने कहा कि 27 मार्च 2023 के सरकारी निर्णय के अनुसार जो किसान 1 फरवरी 2023 से 31 मार्च 2023 तक सभी संबंधित कृषि उत्पन्न बाजार समितियों, निजी बाजार समितियों में देर से आने वाले खरीफ मौसम का लाल प्याज बेचते हैं। इस योजना के माध्यम से प्रति किसान 350 रुपये और अधिकतम 200 क्विंटल का अनुदान उन लोगों को देने का निर्णय लिया गया है।  एक उप प्रश्न के उत्तर में मंत्री सत्तार ने यह भी कहा कि अब तक तीन लाख किसान इस अनुदान के पात्र हैं और प्याज के बीज की कमी होने पर इसे कृषि विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। तदनुसार हुई चर्चा में विपक्षी नेता अंबादास दानवे, राम शिंदे, नरेंद्र दराडे, सतेज पाटिल आदि ने भाग लिया।

You may also like

Leave a Comment