ग्रांट रोड में निरंकारी मिशन के नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन, 150 नागरिक लाभान्वित
मुंबई,: पिछले रविवार 16 जुलाई को संत निरंकारी चॅरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर का लाभ 150 नागरिकों ने उठाया. इस शिविर का आयोजन ग्रांट रोड स्थित जगन्नाथ शंकरसेठ म्युनिसिपल स्कूल, में किया गया था. इस नेत्र चिकित्सा शिविर में नेत्र जांच, उपचार तथा मोतीबिंदू शस्त्रक्रिया के लिए मुफ्त उपचार के लिए भेजा गया. इसमें 75 नेत्र रोगियों के चश्मे के नंबर निकाल कर उन्हें चष्मे भी वितरित किए गए |
शिविर के दौरान 12 मरीजों को मोतीबिंदु पाया गया | उन्हें के.बी.हाजी बच्चुअली चॅरिटेबल अस्पताल में भेजा गया जहां उनकी मुफ्त मोतीबिंदु शस्त्रक्रिया की जाएगी. नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाईंड एवं पोदार अस्पताल, मुंबई के डॉक्टरों ने इस शिविर में नेत्र जांच की सेवाओं में अपना योगदान दिया |
इस शिविर को कई गणमान्य व्यक्तियों ने शिष्टाचार भेंट किया जिसमें मंत्री मंगल प्रभात लोढा, गावदेवी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक श्री चव्हाण आदि का समावेश था | गणमान्य व्यक्तियों ने मिशन के मानवता के प्रति निष्काम सेवाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की | मंडल के स्थानीय सेक्टर संयोजक हकिम सिंह चौहान ने उपस्थित रहकर स्थानीय सेवादारों का उत्साह बढ़ाया | मंडल के स्थानीय मुखी विनोद थापनिया ने स्थानीय सेवादल यूनिट एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के सहयोग से इस शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया | श्रीमती प्रेमा ओबेरॉय ने शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई