Home राष्ट्रआपदा ठाणे में बीते छह दिनों में आग लगने की 12 घटनाएं,दमकल विभाग पर बढ़ा बोझ

ठाणे में बीते छह दिनों में आग लगने की 12 घटनाएं,दमकल विभाग पर बढ़ा बोझ

by zadmin

ठाणे में बीते छह दिनों में आग लगने की 12 घटनाएं,दमकल विभाग पर बढ़ा बोझ 

ठाणे @nirbhaypathik: ठाणे मनपा क्षेत्र में बीते छह दिनों में आग लगने की 12 घटनाएं घट चुकी हैं। इसके चलते ठाणे मनपा के दमकल विभाग और मनपा के आपदा प्रबंधन विभाग पर काम का बोझ बढ़ गया है। ठाणे मनपा क्षेत्र में कभी होटल, तो कभी फर्नीचर की दुकान तो कभी अन्य इमारतों में लग रही आग से आम जनता और दुकानदार दोनों परेशान हो गए हैं। संतोष की बात तो यह है कि इन दुर्घटनाओं में अभी तक कोई जीवित हानि नहीं हुई है। एक तरफ बढ़ती गर्मी और तेज धूप से बिजली की खपत में भी खासी वृद्धि हुई है। इसके पीछे एसी, कूलर और पंखों का उपयोग बहुत बढ़ गया है। दमकल विभाग से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आग लगने की अधिकांश घटनाओं के पीछे मुख्य कारण बिजली के तारों में “शार्ट सर्किट” का हो जाना दिख रहा है। इसके अलावा बहुत सी दुकानों और इमारतों में अग्निरोधक उपकरणों का न होना अथवा उनका समय पर काम न करना भी एक प्रमुख कारण बना हुआ है। ऐसे में दमकल विभाग को आये दिन आग लगने की घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। मनपा सूत्रों के अनुसार अकेले इस साल यानी जनवरी से लेकर अभी तक ठाणे में आग लगने की 376 घटनाएं घटित हो चुकी हैं। इनमें छोटी बड़ी सभी किस्म की घटनाएं शामिल हैं। आग लगने की प्रमुख घटनाओं में कापुरबावड़ी स्थित पांच मंजिली ओरियन बिजनेस पार्क का जलकर राख होना, मानपाड़ा नाके पर स्थित एक फर्नीचर की दुकान का जलना, उपवन स्थित एक होटल में आग लगने जैसी प्रमुख घटनाएं शामिल हैं। मनपा के दमकल विभाग ने शहर के सभी निवासियों से सावधानीपूर्वक विद्युत उपकरणों को चलाने, उनकी समय समय पर सर्विसिंग और अग्निरोधी उपकरणों को दुरुस्त रखने की अपील की है। 

You may also like

Leave a Comment