माविआ के घटकों में सीटों के बंटवारे पर जल्द होगी चर्चा-नाना पटोले
मुंबई@nirbhaypathik:राज्य में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस और शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे जैसे तीन दलों का महाविकास आघाडी (माविआ) अभी भी मजबूत है। पिछले तीन सालों में माविआ ने बीजेपी को धूल चटाने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। हमारी आघाडी में सीटों के बंटवारे को लेकर कोई मतभेद नहीं है। यह बात महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को सोलापुर में मीडिया से हुई बातचीत में कही है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद महाविकास आघाडी के घटक दल एक साथ बैठेंगे और आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर चर्चा करेंगे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सातारा, सोलापुर के दौरे पर हैं और उन्होंने पंढरपुर में मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि जल्द ही आघाडी की सहयोगी दलों के बीच लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के आवंटन पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोलापुर लोकसभा सीट कांग्रेस की है। इस निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार पिछले कई वर्षों से चुनाव लड़ रहे हैं और भविष्य में भी यह सीट कांग्रेस के पास ही रहेगी। पटोले ने साफ़ तौर से कहा कि इस जिले में कोई गुटबाजी नहीं है, सभी नेता और कार्यकर्ता आपस में एकजुट होकर काम कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों में युवा भी बड़ी संख्या में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और लोगों के आशीर्वाद से हमारी पार्टी फिर से जिले में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
सोलापुर जिले के दौरे पर आए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को महाराष्ट्र की देवी विठ्ठल-रुक्मिणी के दर्शन किए। चतुर्थी पर विठ्ठल-रुक्मिणी के दर्शन से दूध-शक्कर का योग बनता है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विठ्ठल-रुक्मिणी गरीबों, आम लोगों, किसानों, मेहनती, मेहनतकश जनता की देवी हैं और वारकरी संप्रदाय की देवी भी हैं। पटोले ने कहा कि राज्य का किसान आज आसमानी संकटों से जूझ रहा है लेकिन राज्य की असंवेदनशील खोके सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब मैंने विठ्ठल भगवान से ही किसानों को बेमौसम बारिश से बचाने की प्रार्थना की है। इस अवसर पर विठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर समिति के सदस्य ज्ञानेश्वर महाराज जलगावकर और सुधीर महाराज घोड़के ने नाना पटोले को तुलसी हार, उपरणे और विठ्ठल-रुक्मिणी की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया।