Home अर्थमंच जीप इंडिया ने ग्लोबल प्रीमियम एसयूवी का उत्पादन शुरू किया,बुकिंग चालू

जीप इंडिया ने ग्लोबल प्रीमियम एसयूवी का उत्पादन शुरू किया,बुकिंग चालू

by zadmin

जीप इंडिया ने ग्लोबल प्रीमियम एसयूवी का उत्पादन शुरू किया,बुकिंग चालू 

पुणे:: जीप इंडिया ने पुणे के रंजनगांव में स्थित अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में 5वीं पीढ़ी के एसयूवी ग्रैंड चेरोकी का उत्पादन शुरू करने की घोषणा कर दी है। ग्रैंड चेरोकी भारत में बनने वाली जीप की चौथी एसयूवी है।5वीं पीढ़ी के ग्रैंड चेरोकी की यांत्रिक कुशलता, सुरक्षा और विश्वसनीयता को बेहतर बनाने के लिए इसके आर्किटेक्चर में पूर्ण बदलाव के साथ-साथ इसमें एरो डायनामिक बाडी स्टाइल दिया गया है। यात्रियों की सम्पूर्ण सुरक्षा, आराम और सुविधा को अधिकतम स्तर तक ले जाने के लिए इसे डिजाइन किया गया है। नया ग्रैंड चेरोकी अगली पीढ़ी की सुविधाओं और तकनीकों से लैस है और ये विशेषताएं इसे फुल साइज लग्जरी एसयूवी सेगमेंट में सबसे अलग बनाती हैं।प्रोडक्शन समारोह की शुरुआत में जीप ब्रांड इंडिया के प्रमुख निपुण जे. महाजन ने कहा, ” आल न्यू ग्रैंड चेरोकी ड्राइवर के साथ-साथ यात्रियों के लिए असाधारण अनुभव का वादा करती है। जीप ग्रैंड चेरोकी को सबकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।नई जीप ग्रैंड चेरोकी की बुकिंग अब जीप इंडिया की वेबसाइट ((jeep-india.com)) और देश भर में चुनिंदा जीप डीलरशिप पर शुरू हो गई है। एसयूवी जल्द ही शोरूम में प्रदर्शित होगी, जबकि डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू हो जाएगी।

You may also like

Leave a Comment