Home मुंबई-अन्यपश्चिम उपनगर केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने की मंदिर में की साफ सफाई , लगाई झाड़ू

केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने की मंदिर में की साफ सफाई , लगाई झाड़ू

by zadmin

केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने की मंदिर में की साफ सफाई , लगाई झाड़ू 

विशेष संवाददाता 

मुंबई@nirbhaypathik : केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल ने सोमवार कोअंधेरी  पूर्व, मरोल नाका  के  अंतर्गत आनेवाले आरे चेक पोस्ट के समीप  स्थित राम मंदिर में जाकर दर्शन किया।  वहां पर  भगवान  की प्रतिमा की आरती की। वहां पर मंदिर के पुजारी ने उनके माथे पर तिलक लगाया। उसके बाद उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में साफ – सफाई की। उन्होंने  अपने हाथों  में कपड़े का डस्टर लेकर  मंदिर के आंतरिक  भाग में फर्श  पर पोछा लगाया और उसके बाद मंदिर के बाहर भी साफ साफ सफाई की। मंत्री गोयल ने परिसर को माप से भी बुहारा । इस मंदिर परिसर में फैले कचरे को अपने हाथों से उठाकर डस्टबिन में डाला। उन्होंने वहां मंदिर की देखरेख करने वाले से मंदिर परिसर  को हमेशा साफ करते रहने के बारे में कहा। जिस पारा वहां मौजूद लोगों ने कहा कि हम परिसर को साफ  रखेंगें।  उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोगों के लिए बहुत हर्ष की बात है कि 22 जनवरी को  प्रभु श्रीराम की जन्म स्थली अयोध्या के  भव्य  मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा  प्राण प्रतिष्ठा होगी । यह पांच सौ साल पुरानी लड़ाई थी।  मुगलों ने जिस प्रकार भारत पर आक्रमण करके हमारी आस्था को चोट पहुंचाई  हमारी आस्था पर वार किया यह  संघर्ष ऐसा था  जिसमें  पीढ़ी दर पीढ़ी लोग  जुड़े रहे।  इस मामले का हल  संविधान के अनुरूप निकला और  सर्व सम्मति से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा  22 जनवरी को होने जा रही है। यह देश के एक  सौ चालीस करोड़ लोगों के आस्था का विषय है। जो लोगों को  गौरवान्वित करेगा कि प्रभु राम अपने स्थान पर विराजमान होंगें। श्री गोयल ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मकर संक्रांति पर आह्वान किया कि हम श्रमदान करके मंदिर को स्वच्छ बनाएं। एक गिलहरी की तरह मंदिर को स्वच्छ बनाने में योगदान करें। उनको स्वच्छ रखना हम सबका दायित्व भी है। आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यहां भव्य मंदिर है।  मेरी भी इच्छा हुई कि मैं श्रमदान करूँ। हमने सफाई के दौरान देखा वर्षों – वर्षों पुराना प्लास्टिक बोतल,  छोटे छोटे पैकेट मंदिर प्रांगण को प्रदूषित करते हैं। इस तरह की गन्दगी देश  को भी प्रदूषित करती है पर कोई जाकर उसको स्वच्छ रखे , साफ  रखे तो एक बहुत बड़ी क्रांति देश में आ जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  विगत दिनों नासिक  में स्थित मंदिर की साफ सफाई की थी।   इस अवसर पर  विधायक अमित साटम, पूर्व नगरसेवक मूर जी पटेल , पूर्व नगर सेवक सुरेंद्र दुबे, पवन तिवारी , वरिष्ठ पत्रकार संजीव शुक्ल आदि मौजूद थे।  

You may also like

Leave a Comment