Home ठाणे कल्याण स्टेशन पर उपयोग किये गए पेपर में यात्रियों को परोसा जा रहा भेल

कल्याण स्टेशन पर उपयोग किये गए पेपर में यात्रियों को परोसा जा रहा भेल

by zadmin

कल्याण स्टेशन पर उपयोग किये गए पेपर में यात्रियों को परोसा जा रहा भेल 
प्लेटफॉर्म पर खान-पान स्टालवालों का अतिक्रमण 
कैंटीन धारकों द्वारा स्टाल के समीप रेल नीर बोतलों के भंडारण से यात्री परेशान 

कल्याण ,@nirbhaypathik -श्रीकेश चौबे:-मध्य रेलवे कल्याण जंक्शन पर एक नंबर से तीन चार, पांच छः और सात नंबरप्लेटफॉर्म  पर सभी खान-पान स्टालों के बाहर अबैध रूप में रेल नीर पेय जल की बोतलों  के ढेर लगाएं हुए हैं, जिससे रेल यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर  चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है.,इन स्टाल धारकों पर आरपीएफ और स्टेशन मास्टर कब कार्रवाई इसकी प्रतीक्षा रेल यात्री  कर रहे हैं. गौरतलब है कि कल्याण के  प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 पर भेल के खोमचे के आसपास कुरमुरे की गोनी, आसपास गंदगी का ढेर लगा हुआ है इसी तरह खान-पान स्टालों पर भी यही  हालात हैं, चार पांच नंबर प्लेटफार्म पर भी इरानी कैंटीन  ,दिवडकर कैंटीन ,भेल पुरी खोमचे के आसपास इसी तरह के हालत देखने को मिल रहे हैं.उपरोक्त सभी स्टालों के आसपास साफ़ सफाई नहीं हो पाती है. खबर है कि भेल बिक्रेता यात्रियों को यूज किये हुए पेपर में ही भेल परोसते हैं. जो भारी खतरनाक है. आज के कोरोना जैसे माहौल में इस तरह की लापरवाही दंडनीय अपराधहै. क्योंकि भेल बिक्रेता का यह आचरण स्वाथ्य की समस्या खड़ी  कर सकता है, लेकिन पता नहीं रेल प्रशासन क्या कर रहा है. 
वैसे पता चला है कि  मध्य रेलवे प्रशासन ने सभी मध्य रेलवे खान-पान स्टालों एवं भेल विक्रेताओं को सफ़ेद पेपर में भेल यात्रियों को देने की अनुमति दी है, इस संदर्भ में कल्याण स्टेशन मैनेजर अनूप कुमार जैन से संपर्क करने परबताया  कि सभी खान-पान स्टाल धारकों को वार्निंग दी जा चुकी है ,इसके बावजूद नहीं मानते हैं तो आरपीएफ को मेमो देकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया जा चुका है. 

You may also like

Leave a Comment