Home आँगनयुवा 7 वर्षों बाद शिलॉंग सेंट एडमंड्स कॉलेज ने जीती वाद-विवाद प्रतियोगिता की चैम्पियन ट्रॉफी

7 वर्षों बाद शिलॉंग सेंट एडमंड्स कॉलेज ने जीती वाद-विवाद प्रतियोगिता की चैम्पियन ट्रॉफी

by zadmin

7 वर्षों बाद शिलॉंग सेंट एडमंड्स कॉलेज ने जीती वाद-विवाद प्रतियोगिता की चैम्पियन ट्रॉफी पथिक संवाददाता मुंबई ,7 सितंबर: 2 सितम्बर को शिलॉन्ग शहर में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के गुण -दोष पर अंतर कॉलेज वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका विषय था –कृत्रिम बुद्धिमत्ता ने मानव सभ्यता की खतरे की धारणा को फिर से परिभाषित किया है”. इस पर पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने मुखर होकर अपने विचार रखे. शहर के दस अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों की टीमों ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में  लोग मौजूद थे.शिलॉंग सेंट एडमंड्स कॉलेज के छात्रों ने शनिवार को जेनिथ जुबलीथ क्लब द्वारा ‘आयोजित इस डॉ एमएम दास मेमोरियल ऑल शिलांग इंटर कॉलेज वाद-विवाद प्रतियोगिता का  चैंपियन ट्रॉफी जीत लिया.जबकि सेंट एंथोनी कॉलेज की टीम ने प्रथम उपविजेता और सेंट एडमंड्स हायर सेकेंडरी स्कूल की टीम ने दूसरे उपविजेता बनकर ट्रॉफी जीती।सभी सफल प्रतिभागियों को ट्रॉफी सेवानिवृत्त वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. पीयूष कांति दास ने सौंपी। सेंट एडमंड्स कॉलेज की छात्रा  संस्कृति मुद्गल को इस  प्रतियोगिता का  उत्कृष्ट वक्ता  व चैंपियन घोषित किया गया. सूत्रों के मुताबिक शिलॉंग सेंट एडमंड्स कॉलेज ने इस ट्रॉफी पर 7 वर्षों बाद फिर से कब्ज़ा जमाया है. चित्र में  मुंबई की छात्रा संस्कृति मुद्गल प्रमुख अतिथि से प्रमाणपत्र व ट्रॉफी ग्रहण करते हुए..  

You may also like

Leave a Comment