Home विविधाकला पार्क्स म्यूजिक फिएस्टा’ का पहला दो दिवसीय संगीत उत्सव ठाणे में 19 से

पार्क्स म्यूजिक फिएस्टा’ का पहला दो दिवसीय संगीत उत्सव ठाणे में 19 से

by zadmin

मुंबई :ठाणे के रेमंड्स मैदान पर 19 व 20 नवंबर को पहला संगीत महोत्सव का आयोजन किया गया है. यह घोषणा सोमवार को रेमंडस ग्रुप के अध्यक्ष व् व्यवस्थापकीय संचालक गौतम सिंघानिया ने किया. इस अवसर पर जानकारी देते हुए श्री सिंघानिया ने कहा कि संगीत सार्वकालिक है. इसकी कोई सीमा नहीं है यह सभी को एक सूत्र में बांधती है. दो साल के अंतराल के बाद आम जनों के जीवन में आनंद भरने  के लिए एक लाइव संगीत प्रस्तुति का आयोजन किया जा रहा है.इस संगीत  महोत्सव  में बॉलीवुड के गायक,गीतकार व् स्वतंत्र बैंड भी संगीत की छटा बिखेरेंगे. इसमें अमित त्रिवेदी,पापोन ,सलीम सुलेमान व् बेनी दयाल लाइव संगीत की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लेंगे.  यह संगीत आयोजन अंतर्राष्ट्रीय स्तर का होगा. जिसका आनंद सपरिवार लिया जा सकता है. इसमें 10 वर्ष तक के बच्चों को प्रवेश निःशुल्क दिया जायेगा.  इस आयोजन में संगीत के साथ साथ फैशन और भोजन की भी व्यवस्था है. जिस कारण संगीत प्रेमी इसका बेहतर लुत्फ़ उठा सकेंगें

You may also like

Leave a Comment