Home आँगनधर्म-कर्म माताजी की प्राचीन आरती की रिकॉर्डिंग संपन्न

माताजी की प्राचीन आरती की रिकॉर्डिंग संपन्न

by zadmin

माताजी की प्राचीन आरती की रिकॉर्डिंग संपन्न

पथिक संवाददाता 

मुंबई,@nirbhaypathik : नवरात्रि के पावन पर्व पर माताजी की काफी प्रचलित पौराणिक आरती “जय आद्या शक्ति” की रिकॉर्डिंग आरडीसी मीडिया अंधेरी में संपन्न हुई। इस आरती के गायक मौसम तुषार वोरा एवं जागृति तुषार वोरा हैं। जगदीश पुरोहित ने इस आरती में  प्रस्तावना दी है।
लगभग 500 वर्ष पूर्व सूरत निवासी पंडित शिवानंद पांड्या ने मूल गुजराती भाषा में अठारह कड़ियों वाले इस आरती की रचना की थी। इस आरती को कई अन्य भाषाओं में भी लिपिबद्ध किया गया है। 
जगदीश पुरोहित ने इस माताजी की आरती को मूल रूप में लाने के लिए काफी प्रयास कर उसे संगीतबद्ध कर जनमानस तक पहुंचाने  के लिए आरडीसी के संस्थापक दुर्गाराम चौधरी से संपर्क किया। दुर्गाराम चौधरी ने इस आरती को रिकॉर्ड करने की सारी व्यवस्था अपनी देखरेख में संपन्न की। इस आरती को आर डी सी मीडिया सेंटर में तन्वेश तावड़े ने पूर्ण किया।
श्री दुर्गाराम चौधरी इस आरती को आरडीसी गुजराती एवं भक्ति सागर चैनलों पर रिलीज करेंगे।
आरती को मूल रूप में लाने के लिए हेमंत नंदलाल ठक्कर (एन. एम. ठक्कर पब्लिशर्स), पत्रकार बिमल माहेश्वरी एवं पत्रकार जगदीश भट्ट ने काफी सहयोग दिया।

You may also like

Leave a Comment