Home खेलअन्य खेल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में दीप जोगल ने जीता गोल्ड मेडल

किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में दीप जोगल ने जीता गोल्ड मेडल

by zadmin

किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में दीप जोगल ने जीता गोल्ड मेडल 

मुंबई: (श्रीकेश चौबे:)- “वाको इंडिया ओपन इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2022” 2 से 6 नवंबर तक नई दिल्ली में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में छह देशों के कुल 900 प्रतियोगियों ने भाग लिया था। किकबॉक्सिंग को पॉइंट फाइट, लाइट कॉन्टैक्ट, फुल कॉन्टैक्ट, किक लाइट, लो किक और म्यूजिकल फॉर्म जैसे विभिन्न रूपों में खेला जाता है। दीप जोगल ने ठाणे डिस्ट्रिक्ट किकबॉक्सिंग एसोसिएशन से भारत का प्रतिनिधित्व किया और पॉइंट फाइट और म्यूजिकल फॉर्म स्पोर्ट्स दोनों खेले।उन्होंने इस कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर शानदार प्रदर्शन किया है। दीप जोगल पिछले दस वर्षों से कल्याण में “बो इंस्टीट्यूट ऑफ मार्शल आर्ट्स” से से  संजय कटोड़े के मार्गदर्शन में कराटे और किक बॉक्सिंग में  प्रशिक्षण ले रहे हैं। सेंसाई संजय कटोड़े खुद एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं ,दीप  को उनके अनुभव से निश्चित रूप से फायदा हुआ है। ठाणे जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रेंशी मोहन सिंह भी समय-समय पर तकनीकी अपडेट प्रदान करते हैं।। जगन्नाथ शिंदे ने दीप जोगल को इस टूर्नामेंट के लिए प्रायोजित करने के लिए अपना हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया और ठाणे जिला किक बॉक्सिंग एसोसिएशन और वाको महाराष्ट्र के अध्यक्ष नीलेश शेलार ने दीप जोगल को बधाई दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

You may also like

Leave a Comment