Home Uncategorized कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर लगी बुजुर्गों की जमघट,पुष्पगुच्छ देने गए महापौर पर ही भड़क उठे बुजुर्ग

कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर लगी बुजुर्गों की जमघट,पुष्पगुच्छ देने गए महापौर पर ही भड़क उठे बुजुर्ग

by zadmin

कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर लगी  बुजुर्गों की जमघट
पुष्पगुच्छ देने गए महापौर पर ही भड़क उठे बुजुर्ग

पथिक संवाददाता 

ठाणे,3 मार्च:-बुजुर्गों को कोरोना का टीका लगाने की मुहिम को मंगलवार से शुरू कर दी गई। इसी क्रम में कोपरी टीकाकरण केंद्र पर कोरोना टीका लेने के लिए बुजुर्गों की भारी भीड़ दिखाई पड़ी। इसी बीच टीका का केंद्र अचानक बदले जाने से बुजुर्ग जहां परेशान दिखाई दिए, वहीं उन्होंने अपना गुस्सा महापौर नरेश म्हस्के पर उतारते हुए उनके ऊपर ही बिफर पड़े। कोरोना का टीका लेने केंद्र पर पहुंचे बुजुर्गों का कहना था कि यहां प्रशासन का नियोजन पूरी तरह शून्य दिखाई दिया। इससे हमें भारी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि कोरोना को समाप्त करने के लिए टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरूआत हो चुकी  है। दूसरे चरण के तहत टीकाकरण के दूसरे दिन भी केंद्रों पर स्थिति यथावत दिखाई दी। हालांकि कोरोना टीकाकरण को लेकर बुजुर्ग न केवल उत्साहित हैं, बल्कि उनकी तरफ से उत्तम  प्रतिसाद भी मिल रहा है। वहीं मनपा प्रशासन के शून्य नियोजन और प्रबंध  के चलते बुजुर्गों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि ठाणे में कुल 15 केंद्रों पर सुबह 10 बजे  से ही टीकाकरण की शुरूआत कर दी गई। हालांकि मनपा की तरफ से केंद्रों पर समुचित उपाय योजनाएं नहीं की गई थीं। वरिष्ठ नागरिकों के लिए केंद्रों पर पीने के लिए पानी और बैठने के लिए किसी तरह का प्रबंध नहीं किया गया था। इसके साथ ही केंद्रों पर स्टॉफ की भी कमी दिखी।  दूसरी ओर कोपरी के स्वास्थ्य केंद्र में प्रबंधन की स्थिति जानने के लिए मंगलवार को महापौर नरेश म्हस्के  ने वहां औचक दौरा किया। वे जैसे ही केंद्र पर पहुंचे वहां टीकाकरण के लिए आए बुजुर्गों ने म्हस्के  को ही खरीखोटी सनाने लगे। उधर  बुजुर्गों को हो रही समस्या के सामने आते ही महापौर  ने इससे संबंधित सारा ठिकरा मनपा प्रशासन पर फोड़ दिया। उन्होंने दौरे में शामिल स्वास्थय अधिकारी डॉ. राजू मुरुडकर को तत्काल सभी प्रबंधन करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थय  केंद्रों पर टीकाकरण के लिए बुजुर्गों का समर्थन  देखकर उनके उत्साह को और बढ़ाने के लिए पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके साथ ही किसी तरह के अफवाहों पर विश्वास न करते हुए सभी से कोरोना का टीका लगवाने का भी आग्रह उन्होंने किया। हालांकि उन्होंने तकनीकी खामियों का हवाला देकर केंद्र पर मौजूद बुजुर्गों से माफी भी  मांगी। 

You may also like

Leave a Comment