Home आँगनधर्म-कर्म रामभद्राचार्य के मुख से रामचरित मानस के भरत चरित्र प्रसंग सुन श्रोता हुए भाव विभोर

रामभद्राचार्य के मुख से रामचरित मानस के भरत चरित्र प्रसंग सुन श्रोता हुए भाव विभोर

by zadmin

रामभद्राचार्य के मुख से रामचरित मानस के भरत चरित्र प्रसंग सुन श्रोता हुए भाव विभोर

मुंबई:@nirbhaypathik:नवऊर्जा फाउंडेशन, मानस परिवार द्वारा कुरार गांव, मलाड (पूर्व) में महर्षी बुवा साळवी मैदान में श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। पद्मविभूषण स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज की मधुर वाणी में रामकथा सुनने का सुवर्ण योग मलाडवासियों को मिल रहा है । आज रामकथा का आठवा दिन था । शनिवार को  राम कथा में भरत चरित्र का विस्तार से वर्णन किया गया । श्रीरामचरितमानस के अयोध्या काण्ड में वर्णित भगवान श्रीराम के वन गमन के प्रसंग के तहत भरत चरित्र का वर्णन किया। उन्होंने भरत के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के प्रति अटूट प्रेम और वात्सल्य भाव के कई प्रसंग सुनाकर लोगों को भावविभोर कर दिया। उसी के साथ स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने श्रद्धालुओं को सुंदरकांड और महामृत्युंजय मंत्र का वर्णन सुनाया। शनिवार  भी कथा में भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही। जय श्रीराम जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पूरा पंडाल गूंज रहा था ।

श्रीराम कथा के अवसर पर आज राजेश जैन,समीर शाह, वाडीवाल, लल्लन तिवारी (शिक्षण महर्षी),योगेश दूबे , मा. नगरसेवक कमलेश यादव , मा. नगरसेवक बाळा तावडे, अरुण गायकवाड,  मनोज त्रिपाठी, श्रीमती कविता त्रिपाठी,  पप्पू पांडे, कैलाश तिवारी (उद्योगपती), अरविंद सिंह, (ऊर्जा मंत्रालय),विकास सिंह,अरूण सराफ, भूषण वोरा,सुरेश शुक्ल (गायक-कवी)  दीपक कुलकर्णी आदि  मान्यवर उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment