Home आँगनधर्म-कर्म स्वामी रामभद्राचार्य के मुखारविंद से श्री राम विवाह की कथा सुन धन्य हुए श्रद्धालु

स्वामी रामभद्राचार्य के मुखारविंद से श्री राम विवाह की कथा सुन धन्य हुए श्रद्धालु

by zadmin

स्वामी रामभद्राचार्य के मुखारविंद से श्री राम विवाह की कथा सुन धन्य हुए श्रद्धालु
 पथिक संवाददाता 
मुंबई,@nirbhaypathik :नव  ऊर्जा फाउंडेशन, मानस परिवार द्वारा कुरार गांव, मलाड (पूर्व) में महर्षी बुवा साळवी मैदान में श्रीराम कथा का आयोजन किया गया है। पद्मविभूषण स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी महाराज की मधुर वाणी में राम कथा सुनने का स्वर्ण योग मलाड वासियों को मिल रहा है । आज रामकथा का छठा दिन था। गुरुवार को  राम कथा में श्रीराम विवाह कथा का वर्णन किया गया। श्री राम विवाह की कथा सुन सारे श्रद्धालु धन्य हुए । पूरा  पंडाल हजारो श्रद्धालुओं से भर गया था । जय श्रीराम जय श्रीराम के उद्घोष के साथ उपस्थित राम भक्त  भावविभोर हो गए । राम कथा के अवसर पर आज संजय उपाध्याय महासचिव भारतीय जानता पार्टी मुंबई , श्रीमती गीता जैन ,विधायक   नगरसेविका श्रीमती विनया सावंत, विष्णू सावंत, श्रीसंत पाण्डे, राधेश्याम जी आदि मान्यवर उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment