Home मुंबई-अन्यपश्चिम उपनगर कपिल कला केंद्र ने मो रफी को दी श्रद्धांजलि और माँगा उनके लिए भारत रत्न

कपिल कला केंद्र ने मो रफी को दी श्रद्धांजलि और माँगा उनके लिए भारत रत्न

by zadmin

कपिल कला केंद्र ने मो रफी को दी श्रद्धांजलि और माँगा उनके लिए भारत रत्न 

सभी ने की कपिल कला केंद्र के प्रयासों की सराहना 

पथिक संवाददाता 
मुंबई@nirbhaypathik
:मुंबई की सुप्रसिद्ध सामाजिक और कला  संस्था कपिल कला केंद्र की तरफ से संस्था के महासचिव डॉ सत्तार खान के संयोजन में स्वर सम्राट पद्मश्री गायक मो रफी की 99 वी जयंती पर सांताक्रूज कब्रिस्तान  में उनकी कब्र पर गुलाब की पंखुड़िया अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर मुख्य अतिथि राजस्थान के वरिष्ठ किसान नेता एस एस आर्य विशेष अतिथि सुप्रसिद्ध फिल्म खलनायक अली खान,कला केंद्र के सचिव गायक सचिन पिल्लई,गायक मास्टर स्नितिक पिल्लई,गायक पृथ्वी पिल्लई,गायक विनोद कुमार,मो हनीफ,भुवनेश कुमार(वॉयस ऑफ मो रफी)मो इसहाक,मोहम्मद दिलावर हुसैन,बलवंत सिंह सोलंकी के अलावा मो रफी के सैकड़ों चाहने वालों ने उनकी कब्र पर गुलाब पुष्प अर्पित किया ।कार्यक्रम के समापन पर संस्था के अध्यक्ष कपिलदेव खरवार ने सभी के प्रति दिल से आभार व्यक्त करते हुए सरकार से मो रफी को भारत रत्न का सम्मान देने की मांग की ।
मो रफी के आवास पर उनके पुत्र  शाहिद रफी ने मीडिया से बातचीत में कपिल कला केंद्र के अध्यक्ष कपिल देव खरवार की सराहना करते हुए कहा कि उपर वाले की मर्जी होगी तो एक दिन मो रफी साहब को भारत रत्न का सम्मान जरूर मिलेगा तब कपिल कला केंद्र को दुनिया जान जायेगी।इस अवसर पर रऊफ खान ने लेखक धीरेन्द्र जैन की किताब,वो जब याद आये और आसमान से आया फरिश्ता के अंक का मो रफी के चाहने वालों को मुफ्त वितरित किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ सत्तार खान फाउंडेशन (मुंबई)ने किया था।

You may also like

Leave a Comment