Home मुंबई-अन्यपूर्व उपनगर मुंबई को गड्ढ़ा मुक्त करने का अभियान तेजी पर

मुंबई को गड्ढ़ा मुक्त करने का अभियान तेजी पर

by zadmin
Citizens, including school students, actively participated in the cleanliness drive

मुंबई@nirbhaypathik: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में स्वच्छता अभियान चलाकर सभी के लिए स्वच्छता का आदर्श स्थापित किया है । यहीं प्रेरणा लेकर मुंबई  प्रदुषणमुक्त, स्वच्छ और हरित करने का संकल्प लेकर अब मुंबई गड्ढ़ा मुक्त  हो रही है, यह कहना है  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का। 

संपूर्ण स्वच्छता अभियान (डीप क्लिनिंग ड्राइव्ह) के अंतर्गत, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में बृहन्मुंबई महानगरपालिका के ‍चार परिमंडल के चार प्रशासकीय विभागों में (वॉर्ड) स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया ।   

इस अवसर पर कौशल विकास उद्यमिता मंत्री तथा मुंबई उपनगर जिले के पालकमंत्री मंगल प्रभात लोढा, सांसद मनोज कोटक, सांसद राहुल शेवाळे, विधायक राम कदम, विधायक कालिदास कोळंबकर, बृहन्मुंबई महानगरपालिका आयुक्त तथा प्रशासक डॉ. इकबाल सिंह चहल, अतिरिक्त आयुक्त अश्विनी भिडे, अतिरिक्ति आयुक्त (पश्चिम उपनगरे) डॉ. सुधाकर शिंदे आदि मान्यवर उपस्थित थे। 

आज सुबह से ही एन विभाग के अमृतनगर सर्कल से इस स्वच्छता अभियान का प्रारंभ किया गया।  स्वच्छता करने के लिए आवश्यक ग्लोव्हज हाथ में पहनकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे स्वच्छता अभियान में शामिल हुए. अमृतनगर सर्कल में मुख्यमंत्री शिंदे के हाथों स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया ।  

उसके पश्चात्  एन विभाग के कामराज नगर व घाटकोपर पूर्व स्थित राजावाडी अस्पताल परिसर में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे स्वच्छता अभियान में शामिल हुए ।  एम पश्चिम विभाग के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर उद्यान, तिलक नगर, भैरवनाथ मंदिर मार्ग, एफ उत्‍तर विभाग के भैरवनाथ मंदिर मार्ग, यहाँ पर भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में ‘संपूर्ण स्वच्छता अभियान’ चलाया गया । 

अतिरिक्त मानव संसाधन के साथ विविध संयंत्रों की सहायता से वॉर्ड के कोने-कोने की स्व‍च्छता की गई ।  शालेय विद्यार्थियों समेत मुंबई के लोगों ने भी इस अभियान में बड़ी संख्या में भाग लिया। 

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई शहर के प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए प्रमुखता से यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।  स्वच्छता अभियान के लिए आवश्यक मानव संसाधन उपलब्ध कर यह अभियान चलाया जा रहा है।  इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग भी किया जा रहा है ।  मुंबई के लोगों का स्वास्थ्य सुधारने के लिए यह अभियान निश्चित ही उपयुक्त साबित होगा और इसके सकारात्मक परिणाम निश्चित ही दिखाई देंगे ।मुख्यमंत्री शिंदे ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और इस अभियान में लोगों की सहभागिता बढ़ रही है, इस पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर कीऔर कहा कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय स्तर का शहर है ।  उस दृष्टि से मुंबई हमें स्वच्छ, सुंदर और हरित रखनी ही चाहिए।  मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि ‘आपला दवाखाना’ की संख्या बढ़ाई जा रही है. सफाई कर्मियों को सभी अत्यावश्यक सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है और उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।  अधिकारियों ने जगह-जगह भेट देकर स्वच्छता अभियान के कामों का समय-समय पर जायज़ा लेने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने इस दौरान दिए।  

You may also like

Leave a Comment