Home मुंबई-अन्य निरंकारी फाउंडेशन नेत्रचिकित्सा शिविर में 80 नागरिक लाभान्वित

निरंकारी फाउंडेशन नेत्रचिकित्सा शिविर में 80 नागरिक लाभान्वित

by zadmin

संत निरंकारी मिशन द्वारा वरली में आयोजित नेत्रचिकित्सा शिविर में

80 नागरिक लाभान्वित

पथिक संवाददाता  

      मुंबई{@nirbhaypathik), : संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चॅरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 3 सितंबर, को, वरली नाका म्युनिसिपल स्कूल में आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 80 नागरिक लाभान्वित हुए |

इस नेत्र चिकित्सा शिविर में नेत्र जांच, उपचार तथा मोतीबिंदू शस्त्रक्रिया के लिए जरूरतमंद नागरिकों की मुफ्त नेत्र चिकित्सा की गई। जरुरत के अनुसार उन्हें नि:शुल्क दवाईयां भी बांटी गई | 29 नेत्र रोगियों के चश्मे के नंबर निकाल कर उन्हें चष्मे भी वितरित किए गए |

      शिविर के दौरान 28 मरीजों को मोतीबिंदु पाया गया | उन्हें के.बी.हाजी बच्चुअली चॅरिटेबल अस्पताल में उनकी मुफ्त मोतीबिंदु शस्त्रक्रिया के लिए संदर्भित किया गया | नेशनल एसोसिएशन फॉर ब्लाईंड एवं पोदार अस्पताल, मुंबई के नेत्र तज्ञों द्वारा इस शिविर में नेत्र जांच की सेवाओं में अपना योगदान दिया गया |

      मंडल के स्थानीय मुखी  दिनेश गवलकर ने स्थानीय सेवादल यूनिट एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के सहयोग से इस शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया | श्रीमती प्रेमा ओबेरॉय ने शिविर के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | 

You may also like

Leave a Comment