Home खेल ‘ईशान्य मुंबई खासदार खेल महोत्सव के अंतर्गत पवई में एमपी रन 2023 मैराथॉन स्पर्धा का भव्य आयोजन

‘ईशान्य मुंबई खासदार खेल महोत्सव के अंतर्गत पवई में एमपी रन 2023 मैराथॉन स्पर्धा का भव्य आयोजन

by zadmin

‘ईशान्य मुंबई खासदार खेल महोत्सव के अंतर्गत पवई में एमपी रन 2023 मैराथॉन स्पर्धा का भव्य आयोजन

अश्विनीकुमार मिश्र 


मुंबई @nirbhaypathik:
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो इंडिया’ संकल्पना से प्रेरित होकर  सांसद मनोज कोटक ने  इस वर्ष भी ‘ईशान्य मुंबई खासदार खेल महोत्सव’ का आयोजन किया । जिसमें हजारों की संख्या में खेल प्रेमी विभिन्न स्पर्धा और प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं ।ईशान्य मुंबई खासदार खेल महोत्सव के अंतर्गत रविवार 4  जून को सुबह 6  बजे पवई में ‘MP RUN 2023 मैराथॉन स्पर्धा’ का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छोटे छोटे बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और दिव्यांगजन सहित सैकड़ों लोगों ने दौड़ लगाई।

यह MP RUN 2023  मैराथॉन   स्पर्धा  पवई के पवार वाडी गणेश विसर्जन घाट से शुरू होकर  पवई प्लाजा हीरानंदानी , डी मार्ट ,हेरिटेज गार्डन , एस एम शेट्टी स्कूल , हीरा पन्ना शॉपिंग कॉम्प्लेक्स , सॉलिटेयर वाधवा  सर्विस रोड ,पवई पुलिस स्टेशन सबवे ,JVLR निसर्ग से होकर  वापस पवई के पवार वाड़ी गणेश विसर्जन घाट पर समाप्त हुई। इस मैराथॉन   स्पर्धा में वयस्क स्पर्धकों के लिए तकरीबन 5 किमी का रूट तय किया गया था, जबकि बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए निर्धारित रूट को छोटा करके 3  किमी का रूट निर्धारित किया गया था, जिसमें सैकड़ों की संख्या में धावकों ने हिस्सा लिया।

इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए सांसद मनोज कोटक ने बताया कि, “कोरोना ने हमें शारीरिक रूप से फिट रहने का पाठ पढ़ाया है और ‘ईशान्य मुंबई खासदार खेल महोत्सव’ लोगों को फिट रखने में निश्चित रूप से मददगार साबित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारे देश में खेलकूद के क्षेत्र में जो बदलाव आ रहा है, यह उसी का नतीजा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रही खेल प्रतियोगिताओं में हमारे देश के खिलाड़ी अधिक से अधिक मेडल ला रहे हैं । इस मुख्य प्रवाह में ईशान्य मुंबई के क्षमतावान और काबिल खिलाड़ियों को जोड़ने के के प्रयास के रूप में  ‘ईशान्य मुंबई खासदार खेल महोत्सव’ का आयोजन किया गया है, जिसके अंतर्गत हमने MP RUN 2023  मैराथॉन   स्पर्धा का आयोजन किया था।”
बता दें कि इस MP RUN 2023 मेरेथोन स्पर्धा में भाग लेने वाले सभी धावकों का मनोबल बढ़ाने के लिए सांसद मनोज कोटक द्वारा सभी प्रतिभागियों  को एक एक टी शर्ट, एक मेडल और प्रमाणपत्र दिया गया, जबकि विभिन्न कैटेगरी में जीतने वाले विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। 

You may also like

Leave a Comment