Home राष्ट्रपर्यावरण मुंबई सहित देशभर में 1100 स्थानों पर निरंकारी अमृत परियोजना का शुभारम्भ

मुंबई सहित देशभर में 1100 स्थानों पर निरंकारी अमृत परियोजना का शुभारम्भ

by zadmin

मुंबई सहित  देशभर में 1100 स्थानों पर चलाया गया स्वच्छ जल -स्वच्छ मन अभियान

      मुंबई(निर्भय पथिक) :- आजादी के 75वें ‘अमृत महोत्सव’ के अवसर पर मुंबई सहित देश के 1100 स्थानों  पर निरंकारी अमृत परियोजना का शुभारम्भ  माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता ने किया. ‘अमृत परियोजना’ के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ का शुभारम्भ दिल्ली के यमुना छठ घाट (आई. टी. ओ.) से किया गया। यह परियोजना भारतवर्ष के 730 शहरों के 1100 से अधिक स्थानों पर सोमवार को आयोजित की गई।

बाबा हरदेव सिंह जी की शिक्षा से प्रेरणा लेते हुए संत निरंकारी मिशन ने  माता सुदीक्षा जी महाराज के दिव्य निर्देशन में ‘अमृत परियोजना’ का आयोजन किया. 

      इस परियोजना का शुभारम्भ करते हुए सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज ने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि परमात्मा ने हमे यह जो अमृत रूपी जल दिया है तो हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम सब उसका  संभाल अच्छी तरह करे। स्वच्छ जल के साथ साथ मन  का भी स्वच्छ होना अत्यंत आवश्यक है। 

इस परियोजना के अंतर्गत मुंबई एवं आस-पास के करीब 50 स्थानों की साफ़ सफाई  की गई जिनमें समुद्री किनारे, सरोवर, तालाब इत्यादि का समावेश था | उल्लेखनीय स्थानों में दादर शिवाजी पार्क चौपाटी, हिंदुजा हॉस्पिटल चौपाटी, मगदुम शाह बाबा दर्गा समुद्री किनारा, जॉगर्स पार्क से खारदांडा, जुहू बीच से गोदरेज बंगला समुद्री किनारा, जुहू कोलीवाडा से जुहू बीच समुद्री किनारा वर्सोवा जेट्टी, वर्सोवा जेट्टी, इंदू मिल चौपाटी, गणेश विसर्जन तालाब, मिठागर (मुलुंड), छत्रपती शिवाजी तालाब, भांडूप, भांडूपेश्वर तालाब, कांजूरमार्ग, छोटा कश्मीर  तालाब (आरे कालोनी), बुजाले तालाब चिंचोली, मालाड, लोटस लेक, मालवणी, भुजाले तालाब, चिंचोली मालाड, उत्तन खाडी, भायंदर; कचराली तालाब, ठाणे, हार्ट लेक तालाब, ओवला, न्यू शिवाजी नगर तालाब, कलवा, गणेश विसर्जन तालाब, कोपरखैरणे, पाम बीच खाडी किनारा, नेरूल इत्यादि का समावेश था | ठाणे से कसारा तक एवं उरण में भी कई स्थानों पर यह अभियान चलाया गया |इस परियोजना में अधिक से अधिक युवाओं का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम के मध्य केवल पर्यावरण अनुकूल उपकरणों का ही प्रयोग किया गया। 

      गौरतलब है कि कल्याण पश्चिम के गौरीपाड़ा तालाब की स्वच्छता के अवसर पर केंद्रीय पंचायत राज राज्य मंत्री कपिल पाटील  ने स्वच्छता अभियान को देख कर  भूरि भूरि प्रशंसा की | भांडूप में विधायक रमेश कोरगांवकर, ठाणे में विधायक संजय केलकर, विधायक निरंजन डावखरे का समावेश था | संबंधित  महानगरपालिका के स्वच्छता विभागों द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वच्छता सामग्री उपलब्ध कराते हुए भरपूर सहयोग प्रदान किया |

You may also like

Leave a Comment