आजमगढ़ में 105 जोड़ों का दहेज़ रहित विवाह संपन्न
मुंबई:मुंबई से हजारों किलोमीटर दूर आजमगढ़ में गोवर्धन जन कल्याण सेवा समिति ने “15 वां दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सरदार पटेल इंटर कॉलेज,उर्दिहा,के प्रांगण में किया. इसका आयोजन पूर्वांचल के गांधी,के नाम से विख्यात राम सकल पटेल ने किया था.इस समारोह में 105 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया. नव विवाहित जोड़ों को मंगलसूत्र,बिछिया,पायल,5 किलो लड्डू,5 बर्तन,1 स्टील ड्रम -वस्त्र साड़ी आदि देकर विदा किया गया।इस तरह बीते 15 वर्षों में 5000 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जा चुका है. .
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में मुंबई के सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ बाबूलाल सिंह पटेल एवं स्थानीय विधायक डॉ एच एन सिंह पटेल उपस्थित थे.
समारोह की अध्यक्षता सहजानंद राय एवं संचालन कल्पनाथ सिंह,रवि शंकर यादव ने किया ।
इस समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में इंदिरा जायसवाल,अन्नपूर्णा अग्रवाल,डॉ रमेश चंद (बडहल गंज), के डी पटेल(गुजरात),उग्रसेन सिंह,कल्पना सिंह,उषा सिंह,छाया अग्रवाल,
आशा सिंह,जगदीश सिंह,मंगल प्रसाद यादव,चंद्रशेखर पटेल (लोकगीत गायक),रामाश्रय राय,राम मदरिया,माता प्रसाद यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. ।