Home अर्थमंच गोदरेज सिक्‍योरिटी टीका की पहली खुराकवाले  ग्राहकों को देगा 10 फीसदी की छूट 

गोदरेज सिक्‍योरिटी टीका की पहली खुराकवाले  ग्राहकों को देगा 10 फीसदी की छूट 

by zadmin

मुंबई:   गोदरेज सिक्‍योरिटीज सॉल्‍यूशंस (जीएसएस) ने टीका की पहली खुराक ले चुके ग्राहकों को अपने कई उत्पादों पर 10 फीसदी छूट देने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक यह छूट   कंपनी के सीएसआईआर प्रमाणित यूवी केसेज एवं होम लॉकर्स की रेंज पर दिये जायेंगे। इसके लिए ग्राहकों को कंपनी की सेल्‍स टीम के व्‍हाट्सएप्‍प नंबर 9820247847 पर उनसे संपर्क करना होगा। उन्‍हें सरकार द्वारा जारी उनके टीकाकरण प्रमाण-पत्र की तस्‍वीर साझा करनी होगी ताकि इसकी पुष्टि हो सके। सफलतापूर्वक सत्‍यापन हो जाने के बाद, जीएसएस टीम द्वारा एक कूपन कोड दिया जायेगा जिसका उपयोग ग्राहक द्वारा ई-कॉमर्स प्‍लेटफॉर्म पर ऑफर में शामिल उत्‍पाद को खरीदने के लिए कर सकते हैं. गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के वाइस प्रेसिडेंटमेहरनोश पीठावाला ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा

कि देश दूसरी लहर के प्रभाव में है और प्रत्याशित तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी कर रहा है। कोविड की लड़ाई लड़ने और खुद को, अपने परिवार को और देश को इस घातक वायरस से बचाने के लिए सामूहिक टीकाकरण समय की मांग है। स्वास्थ्य मंत्रालय की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने अब तक 32 करोड़ से अधिक टीके लगाए हैं, जो अभी भी हमारी बड़ी आबादी को देखते हुए समुद्र में एक बूंद है। यह कोविड टीका लगवाने को लेकर भारतीयों की हिचकिचाहट का प्रमाण है।

You may also like

Leave a Comment