338
नवी मुंबई, 27अप्रैल: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रायोजित अमृत प्रेरणा सामाजिक संगठन ने हाल ही में कोपरखैरने सेक्टर 19 में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 115 लोगों ने पंजीकरण कराया था। उनमें से 75 ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन नवी मुंबई जिले के संघचालक कमलेश पटेल ने किया। इस अवसर पर योगेश सालुंखे, स्थानीय संघ कार्यवाह योगेश सालुंखे,, कोपरखैरने पुलिस स्टेशन के पीएसआई धूमल साहेब व कोपरखैरने नगर के संत मण्डली के प्रहलाद महाराज सुपेकर, ज्ञानराज महाराज म्हात्रे, गणेश गनोबा मंदिर के अध्यक्ष दिनेश वीटा उपस्थित थे।