Home मुंबई-अन्यअन्य राज्य राम मंदिर के चंदे के लिए मिले 22 करोड़ के 15000 चेक बाउंस 

राम मंदिर के चंदे के लिए मिले 22 करोड़ के 15000 चेक बाउंस 

by zadmin

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिये विश्व हिंदू परिषद द्वारा चंदे के तौर पर संग्रहित 22 करोड़ रुपये मूल्य के करीब 15000 बैंक चेक बाउंस हो गए हैं. मंदिर निर्माण के लिये केंद्र द्वारा बनाए गए न्यास श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की एक ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया कि चेक खातों में कम रकम होने या फिर कुछ तकनीकी खामियों की वजह से बाउंस हुए। बता दें कि इसी साल मकर संक्रांति के बाद राम मंदिर के लिए VHP ने धनसंग्रह अभियान शुरू किया था, इस अभियान में देश भर से करोड़ों रुपये की राशि जमा हुई थी.  

न्यास के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के समाधान के लिये बैंक काम कर रहे हैं और वे लोगों से फिर से दान करने के लिये कह रहे हैं. इन चेक में से लगभग 2000 अयोध्या से संग्रहित किये गए थे.

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने 15 जनवरी से 17 फरवरी तक चंदा इकट्ठा करने के लिये राष्ट्रव्यापी अभियान के दौरान ये चेक संग्रहित किये थे. इस अभियान के दौरान करीब 5000 करोड़ की रकम जुटाई गई थी. हालांकि न्यास द्वारा अभी एकत्रित रकम के बारे में अंतिम आंकड़े जारी नहीं किये गए हैं.

You may also like

Leave a Comment