Home ठाणे कोरोना की दूसरी लहर से लडऩे मनपा प्रशासन कमर कसे : पालक मंत्री

कोरोना की दूसरी लहर से लडऩे मनपा प्रशासन कमर कसे : पालक मंत्री

by zadmin

कोरोना की दूसरी लहर से लडऩे मनपा प्रशासन कमर कसे  : पालक मंत्री

आनंद पांडेय 

ठाणे,1 अप्रैल – कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत होते ही संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में मरीजों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित रखने के लिए मनपा मुस्तैद रहे। इसके साथ ही ठाणे ग्लोबल और पार्किंग प्लाजा अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा शुरू करने, कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं के लिए विशेष प्रबंध किए जाने और असिम्प्टोमटिक  मरीजों का ध्यान रखने के साथ ही मास्क का उपयोग न करने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई का आदेश नगर विकास मंत्री व पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक विशेष बैठक में मनपा प्रशासन को दिया। पालक मंत्री शिंदे ने आदेश दिया कि होम क्वारेन्टाइन  की सूची में शामिल मरीजों का नियमित हालचाल लेते हुए उनके हाथ पर मुहर लगाया जाए। इसके साथ उनके संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की खोज करने और अधिक संख्या में संदिग्ध मरीजों के क्वारेन्टाइन  सेंटर में आने की संभावना को देखते हुए मनपा गंभीरता से कार्रवाई करे।  
उल्लेखनीय है कि पिछले महीने से  कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है। इसे देखते हुए कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजनाओं की समीक्षा लेने के लिए बुधवार को मनपा मुख्यालय के नरेंद्र बल्लाल सभागार में महापौर नरेश म्हस्के  ने विशेष बैठक बुलाई थी । पालक मंत्री एकनाथ शिंदे के मार्गदर्शन में आयोजित इस बैठक में सांसद राजन विचारे, उपमहापौर पल्लवी कदम, सभागृह नेता अशोक वैती, विरोधी पक्षनेता अशरफ पठान, आरोग्य समिति सभापति निशा पाटिल, माजीवाडा-मानपाडा प्रभाग समिति अध्यक्ष भूषण भोईर, शिवसेना गुटनेता दिलीप बारटक्के  नगरसेवक गुरमुखसिंह स्यान, नारायण पवार, सुनेश जोशी,        गणेश देशमुख, उपायुक्त  संदीप मालवी, अशोक बुरपल्ले, विश्वनाथ केलकर, वर्षा दिक्षीत, अश्विनी वाघमले, सूचना व जनसंपर्क अधिकारी महेश राजदेरकर, वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी राजू मुरूडकर, आरोग्य अधिकारी अनिरुध्द मालगांवकर, डॉ. खुशबू टावरी आदि उपस्थित थे। 
बैठक में पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीते साल की अपेक्षा इस साल कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है। मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, जो चिंताजनक विषय है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मनपा प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों को और अधिक मजबूती के साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मनपा क्षेत्र में स्थित सभी कोविड सेंटरों को कार्यान्वित किया जाए। इन सेंटरों में आवश्यक विशेषज्ञ चिकित्सकों, दवाइयों का भंडारण, रेमडेसिवीर के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि टीकाकरण केंद्रों को बढ़ाते हुए अधिक संख्या में लोगों को वैक्सीन  लगाए जाने का प्रयास किए जाए। साथ ही इसके लिए मानव बल को बढ़ाया जाए। होम ञ्चवारंटीन मरीजों पर मुहर मारते हुए इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाए कि वह घर के बाहर नहीं निकल रहा हो। इसके साथ ही उनसे संपर्क स्थापित कर आवश्यकतानुसार स्वास्थ्य जांच किया जाए। इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति  की जाए। 
पालक मंत्री ने कहा कि इससे पहले कार्यान्वित ञ्चवारंटीन सेंटरों को तैयार करते हुए वहां दैनिक साफ-सफाई, दवाइयों का भंडारण, चिकित्सकों की तैनाती, भोजन का प्रबंध किया जाए। साथ ही जिन क्षेत्रों में मरीज मिल रहे हैं, वहां नागरिकों में जनजागरण पैदा करने वाले  होर्डिंग लगाने, कोरोना संक्रमितों की सहायता करने के लिए शहर में स्थित होर्डिंगों पर कोविड वॉर रुम की दूरध्वनि क्रमांक अंकित कर उस पर संपर्क साधने का आवाहन किया जाए। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी विभागों की  दैनिक सफाई, दवाइयों का छिड़काव, नागरिकों द्वारा मास्क का उपयोग न किए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई करने, समय पर पुलिस से सहायता लेने और रात आठ बजे के बाद कर्फ्यू का पालन कराने के लिए गश्त बढ़ाए जाने के साथ आवश्यकतानुसार मार्शल की नियुक्ति  करने का आदेश पालक मंत्री ने दिया। इसके साथ ही एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने, परिवहन बसों को एंबुलेंस में परिवर्तित करने, उपचार के लिए भर्ती मरीजों का सीटी स्कैन करने के लिए ग्लोबल कोविड सेंटर, और पार्किंग प्लाजा अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध करने पर जोर दिया जाए। 
महापौर नरेश म्हस्के  ने कहा कि ठाणे मनपा के कोविड वॉर रुम बिल्कुल भी अत्याधुनिक है। मरीजों के संपर्क स्थापित करते ही तत्काल सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। हालांकि इस वॉर रुम तक मरीजों का पहुंचना जरूरी है। उन्होंने कहा कि शहर में तेजी से कोरोना का टीकाकरण चालू है। टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों को सुविधाएं मुहैया कराई जाए। उन्होंने कहा कि प्रभाग स्तर पर सभी जन प्रतिनिधि गंभीरता से काम कर रहे हैं। ऐसे में आगे भी वे समन्वय के साथ काम करे। महापौर म्हस्के  ने कहा कि उपचार के लिए भर्ती मरीजों की जानकारी उनके परिजनों को तत्काल उपलब्ध कराने के लिए स्वतंत्र डेस्क तैयार करने का आदेश मनपा प्रशासन को दिया गया है।

You may also like

Leave a Comment