ठाणे में स्वाइन फ्लू से और एक मरीज की मौत
पथिक संवाददाता, ठाणे :
स्वाइन फ्लू धीरे धीरे घातक होता जा रहा है. ठाणे मनपा की सीमा एसटी=में स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या 52 तक पहुंच गई है. खासकर अकेले मानपाड़ा-माजीवाड़ा क्षेत्र में इसका संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है और यहां पर सबसे ज्यादा 26 मरीज मिले हैं. जबकि पिछले 24 घन्टे में एक और मरीज की मौत दर्ज की गई है और अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है.
ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के 52 मरीज मिले हैं. इनमें से 27 मरीजों का विभिन्न निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है. पिछले हफ्ते दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक 49 वर्षीय पुरुष मरीज की 27 जुलाई को एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि शेष 22 लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है, इसकी जानकारी नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई. इस बीच मानपाड़ा-माजीवाड़ा वार्ड कमेटी स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए हॉट स्पॉट बनता जा रहा है. यहां जुलाई माह में अब तक 26 मरीज मिल चुके हैं.
153