- चोरों को पकड़ना रामनगर पुलिस की चुनौती
डोंबिवली-श्रीकेश चौबे/डोंबिवली शहर में चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, चोरी के आतंक के सामने रामनगर पुलिस बौनी साबित हो रही है, केडीएमसी के पूर्व नगर सचिव चंद्रकांत मानें और पत्रकार प्रशांत माने के घर में मध्यरात्रि चोरी की घटना प्रकाश में आया है।माने की शिकायत पर रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल पर जाकर पंचनामा किया गया है,प्राप्त जानकारी के अनुसार डोंबिवली पूर्व के छेड़ा रोड़ पर स्थित पुंडलिक स्मृति बिल्डिंग है, एसी इमारत के ग्राउंड फ्लोर में माने परिवार की घर है, इस समय माने परिवार कोंकण में अपने परिवार के साथ गांव गये हुए थे, जिससे घर पर ताला लगा हुआ था, चोरों ने घर के खिड़की का ग्रिल तोड़कर घर में घुसे और घर के आलमारी से भगवान के गहने, चांदी की मूर्ति और अन्य वस्तुओं पर चोरों ने नगदी के साथ लेकर फरार हो गए, इस घटना का खुलासा शनिवार सुबह को इस चोरी का मामला सामने आया, पत्रकार माने ने रामनगर पुलिस थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई, इस बारे में डोंबिवली डिवीजनल के एसीपी जय मोरे ने कहा कि इस चोरी की घटना का तहकीकात शुरू हैं, इस दौरान कल्याण क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया गया है, कुछ दिन पहले रामनगर पुलिस थाने के समीप स्वामी नारायण मंदिर से दानपेटी चोरी हुई थी, शिवसेना कार्यकर्ता संदीप नाईक की मोटरसाइकिल भी चोरी हुई हैं। स्वामी नारायण मंदिर के पास क्लब, मटका, जुआ खेलने वाले जुआरियों की गर्दी लगा रहता है, पढ़ें लिखे शिक्षित नगरी में ऐसे घटनाओं को देखते हुए शहर की जनता का विश्वास घट रहा है।