चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के दावा किया है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में तृणमूल कांग्रेस को जीत मिलना तय है. उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए यहां तक कह दिया है कि अगर बीजेपी को बंगाल में 100 से ज्यादा सीटें मिलती हैं तो वो भविष्य में राजनीतिक रणनीतिकार का काम ही छोड़ देंगे. पीके ने कहा कि राज्य के कुछ हिस्सों में TMC के खिलाफ गुस्सा हो सकता है लेकिन अभी भी ममता बनर्जी ही सबसे बड़ा और विश्वसनीय चेहरा हैं.

इंडिया टुडे से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि इस बार भी चुनाव तृणमूल कांग्रेस ही जीत रही है. उन्होंने आगे कहा कि मेरा काम किसी पार्टी की हार-जीत तय करना नहीं है. राजनीतिक रणनीतिकार का काम सिर्फ पार्टी को चुनाव लड़ने में मदद करना होता है, बाकी लोग पार्टी की रणनीति और काम देखकर ही वोट करते हैं. किसी की हार और जीत में हम सीधे दखल नहीं दे सकते हैं. प्रशांत किशोर ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस इस वक्त ऐसी पार्टी के खिलाफ लड़ रही है, जो चुनावी मशीन की तरह काम करती है.