महाविकास आघाडी मराठा और ओबीसी को लड़ा रही है – कुटे
विशेष संवाददाता
मुंबई,3 मार्च: राज्यपाल के भाषण के अभिनंदन प्रस्ताव पर मंगलवार को बोलते हुए भाजपा के संजय कुटे ने कहा कि उत्तराखंड के होते हुए भी राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने अपना पूरा संबोधन मराठी में किया। उन्होंने अपने भाषण में बार – बार मेरी सरकार कहा। कुटे ने कहा कि विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस को कोरोना हो गया तो वह अपना इलाज ब्रीच कैंडी जैसे किसी बड़े प्राइवेट अस्पताल में न कराकर सरकारी अस्पताल में करवाये क्योंकि उनको सरकारी यंत्रणा पर भरोसा है। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के जवाब देने के तरीके पर भी प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को शांत रहकर उत्तर देना चाहिए था लेकिन वह चिड़चिड़े थे। कोरोनाकाल में भ्रष्टाचार के आरोप लगे और भ्रष्टाचार हुआ तो यह कोरोना योद्धा का अपमान नहीं बल्कि राज्य सरकार की विफलता है। कोरोना में आयुर्वेद एवं अन्य डॉक्टरों का वेतन चार महीने से नहीं मिला। मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना करने का हवाला देते हुए कुटे ने कहा कि जिस दिन भीड़ नहीं करने की अपील पुनः मुख्यमंत्री ने की थी उसी दिन राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सांसद सुप्रिया सुले की अम्बरनाथ में बड़ी रैली हुई। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाना पटोले ने भी शक्ति प्रदर्शन किया तब कोरोना नहीं हुआ। सत्र के पहले दिन सायकिल रैली निकाली तब भी कोरोना नहीं हुआ। केवल मंदिर में कोरोना होता है। शिव जयंती पर कोरोना होता है। मुख्यमंत्री की बात को न तो कांग्रेस सुन रही है न राष्ट्रवादी केवल भाजपा सुन रही है। संजय कुटे ने कहा कि महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार मराठा और ओबीसी समाज को आमने सामने लाकर खड़ा कर दिया है। जब जाति का विचार करने लगते हो तो यह खतरनाक है क्योंकि यह जाति को जाति से लड़ाता है।