Home Uncategorized तेंदुलकर और लता मंगेशकर पर नहीं हुई कार्रवाई-देशमुख

तेंदुलकर और लता मंगेशकर पर नहीं हुई कार्रवाई-देशमुख

by zadmin

तेंदुलकर और लता मंगेशकर पर नहीं हुई कार्रवाई-देशमुख 

 विशेष संवाददाता 

मुंबई 3 मार्च:विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने  मंगलवार को सदन में  राज्य सरकार के रवैये के बारे में कहा कि  ग्रेटा  को समर्थन  और भारत रत्न लता मंगेशकर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के खिलाफ कार्रवाई करते हैं । भारत  सार्वभौमिक देश  रहेगा यह ट्वीट  करने में गलत क्या है। सदन में बैठे  गृहमंत्री की तरफ देखते हुये फडणवीस ने कहा  कि अनिल देशमुख आप वरिष्ठ हैं आप सत्ता में ज्यादा रहे हैं। टूल किट मामला  बाहर से आया  उससे उजागर हो गया था कि 26  जनवरी की दिल्ली की हिंसा यह सामान्य, नहीं वह पूर्व नियोजित थी। 

Watch: Sachin Tendulkar's heartwarming message for Lata Mangeshkar on her  90th birthday!

 इस पर गृहमंत्री सदन में खड़े हो गये और निवेदन करना चाहा ,लेकिन फडणवीस ने अपना वक्तव्य जारी रखते  हुए  कहा कि आप अपने उत्तर में अपनी बात कहियेगा। लेकिन गृहमंत्री ने सदन में खड़े होकर अपना संक्षिप्त  निवेदन किया और बताया कि भारत रत्न लता मंगेशकर और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के खिलाफ  कार्रवाई नहीं की गयी है.एक  राजनीतिक पार्टी के आय टी सेल के खिलाफ कार्रवाई हुई जिसमें बारह लोगों का नाम आया।  इस पर सदन में सत्ता पक्ष के  सदस्य ने कहा कि नाम  सदन में बताओ तब गृहमंत्री ने भाजपा का नाम लिया।  देशमुख अपना  निवेदन करके फिर बैठ गए और फडणवीस ने अपनी बात पुनः रखते हुए कहा कि  देश के बारे में ट्वीट करनेवाले इन भारत रत्नों पर मुझे अभिमान है। देश के लिए जीनेवाले  हम घबराते नहीं हैं चाहे  जितनी भी जाँच करो।  

You may also like

Leave a Comment