ठाणे,27 फ़रवरी:ठाणे पूर्व स्थित कोपरी परिसर में जेसीबी का धक्का लगने से यहाँ से गुजरने वाली गैस की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई  है. जिसके कारण यहाँ के आसपास के परिसर के करीब 450 से 500 घरों में होने वाली गैस सप्लाई प्रभावित हुई  है. 
  ठाणे आपदा प्रबंधन के प्रमुख संतोष कदम के अनुसार यह घटना शुक्रवार की शाम करीब सवा पांच बजे के आसपास घटी. दरअसल, ठाणे पूर्व के कोपरी स्थित मिठ बंदर रोड पर अष्टविनायक चौक के पास स्थित विनायक चौक सोसायटी के नज़दीक महानगर पालिका प्रशासन द्वारा ड्रेनेज लाइन का काम चल रहा  है. शुक्रवार की शाम करीब 5.15 बजे इस यहाँ पर काम करते समय नीचे  से गुजरने वाली महानगर गैस की पाइप लाइन में जेसीबी का धक्का लग गया. जिसके कारण गैस की पाइप लाइन डैमेज हो गई. हलांकि इस घटना से कोई हानि नहीं हुई लेकिन आसपास के करीब 500 घरों का गैस सप्लाई जरूर बाधित हुआ है. इस घटना की सुचना तत्काल यहाँ के लोगों ने महानगर गैस कंपनी और मनपा आपदा प्रबंधन विभाग को दिया. सुचना मिलते ही मनपा आपदा प्रबंधन विभाग का क्विक रिस्पांस टीम और दमकल विभाग की एक गाडी मौके पाए भेजा गया. इसके बाद महानगर गैस कंपनी के लोग भी मौके पर पहुंच कर डैमेज गैस पाइप लाइन के  मरम्मतीकरण का काम शुरू कर दिया था. खबर लिखे जाने तक मरम्मतीकरण का काम शुरू था. महानगर के अधिकारियों का कहना था कि गैस पाइप लाइन की मरम्मत के लिए तीन से चार घंटे का समय और लग सकता है. 
गैस का पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त, 500 घरों का सप्लाई प्रभावित
			256
			
				            
			
			        
    
                        previous post