मुंबई,@nirbhaypathik:पूर्व सांसद सदाशिव लोखंडे ने मुख्यमंत्री देवेंद्रजी फडणवीस के निवास पर जाकर उन्हें अपनी पेंशन का चेक सौंपा। इस अवसर पर राज सदाशिव लोखंडे उपस्थित थे। सदाशिव लोखंडे के राजनीतिक गुरु स्वर्गीय हशु आडवाणी ने उन्हें पीड़ित लोगों की मदद करने की शिक्षा दी और स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे और स्वर्गीय प्रमोद महाजन के सानिध्य से उन्हें प्रेरणा मिली। श्री लोखंडे ने सूखाग्रस्त किसानों की आँखों से आँसू पोंछने का प्रयास के रूप में अपनी पेंशन के तीन महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया। श्री लोखंडे ऐसा करने वाले महाराष्ट्र के पहले नेता हैं। उनके इस सेवा भावना को सलाम।