Home अपराध गलत विज्ञापन देने वाले 197 बिल्डरों को महारेरा ने भेजा नोटिस,90 दंडित

गलत विज्ञापन देने वाले 197 बिल्डरों को महारेरा ने भेजा नोटिस,90 दंडित

by zadmin

गलत विज्ञापन देने वाले 197 बिल्डरों को महारेरा ने भेजा नोटिस,90 दंडित 

अश्विनी कुमार मिश्र 
मुंबई,@nirbhaypathik: :गलत विज्ञापन छापने वाले 197 बिल्डरों को  महारेरा  ने नोटिस जारी किया है. इनमे से 90  बिल्डरों पर कार्रवाई की गयी है और सुनवाई के बाद उनसे 18 लाख 30 हजार का दंड लगाया  गया है.उसमें से 11 लाख 85 हजार का दंड वसूल किया जा चुका है. यह जानकारी महरेरा ने एक प्रेस बयान में दी है. जानकारी के मुताबिक दण्डित  किये बिल्डरों में 52 मुंबई के,34  पुणे के और 4  बिल्डर नागपुर के हैं. 197  में से बचे 107 बिल्डरों  की सुनवाई जारी है. बता दें कि शुरुआत में सुनवाई सिर्फ मुंबई स्थित मुख्यालय में होती थी अब बिल्डरों के खिलाफ सुनवाई पुणे और नागपुर में भी की जा रही है. मुंबई क्षेत्र में मुंबई शहर,उपनगर,कोंकण और ठाणे का समावेश है। पुणे कार्यालय में कोल्हापुर,सोलापुर नासिक और अहमदनगर के मामलों की सुनवाई होती है जबकि नागपुर में मराठवाड़ा  और विदर्भ के मामलों  की सुनवाई होती है. महारेरा को शिकायत मिली थी कि कई बिल्डर विज्ञापनों में महरेरा के पंजीकरण का नंबर नहीं डालते हैं और डालते भी हैं तो इतने  छोटे अक्षरों में नागरिक उसे पढ़ भी नहीं पाते हैं..महारेरा ने सूचित क्या है कि 500 वर्ग फीट से ज्यादा या 8 सदनिका वाले इमारतों का पंजीकरण जरूरी है. महारेरा में अपंजीकृत किसी भी आवासीय प्रकल्प से नागरिकों को बचने की सलाह दी गयी है. 

You may also like

Leave a Comment