बेंगलुरु :इंडियन प्रीमियर लीग़ यानी आईपीएल के 15वें सीज़न के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो गई है और सबसे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के लिए बोली लगाई गई.
धवन को पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपये में ख़रीदा जबकि श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 12.25 करोड़ रुपए में ख़रीदा. आईपीएल की नीलामी ने इस बार सबको इसलिए भी चौंकाया क्योंकि चेन्नई की टीम से खेलने वाले सुरेश रैना को कोई ख़रीदार नहीं मिला.
श्रेयस आज इस सीजन के आईपीएल में अभी सबसे महंगे बिके हैं. नीलामी से पहले ही श्रेयस अय्यर पर सबकी नज़रें थीं और इस बार बाज़ी मारी कोलकाता नाइट राइडर्स ने.
उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था. दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता ने अय्यर के लिए बोली लगाई और बाद में केकेआर ने अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया.आईपीएल में श्रेयस अय्यर की गिनती सफलतम बल्लेबाज़ों में होती है लेकिन बीते दो सीज़न में वो कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए थे. बीते साल दिल्ली कैपिटल्स ने उनसे कप्तानी लेकर ऋषभ पंत को सौंप दी थी. माना जा रहा था कि दिल्ली कैपिटल्स अय्यर को रिटेन कर लेगी.
अब तक चेन्नई की ओर से खेलने वाले सुरेश रैना के लिए आईपीएल की नीलामी निराशा भरी रही. रैना को इस बार किसी भी टीम ने नहीं ख़रीदा. रैना का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा गया था. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ भी इसी फ़ेहरिस्त में शामिल रहे और किसी ने उनके लिए बोली नहीं लगाई. इनके अलावा बांग्लादेश के ऑल-राउंडर ख़िलाड़ी शाक़िब अल हसन को भी किसी टीम ने नहीं ख़रीदा.