Home विविधाज्ञान विज्ञान सूर्य पर आये तूफ़ान की चपेट में आने से 40 उपग्रह तबाह

सूर्य पर आये तूफ़ान की चपेट में आने से 40 उपग्रह तबाह

by zadmin

न्यूयॉर्क, 9 फरवरी: सूर्य पर हुए महाविस्फोट की वजह से अरबपति अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स को बहुत बड़ा झटका लगा है। वैज्ञानिकों ने पहले ही इस तूफान के धरती से टकराने की चेतावनी जारी कर रखी थी। जिसकी चपेट में आए हैं 40 स्टारलिंक सैटेलाइट, जो दुनिया को सस्ती इंटरनेट सेवा देने के लिए लगातार लॉन्च की जा रही हैं। सूरज पर यह महाविस्फोट पिछले महीने ही हुआ था और उससे 23,83,200 किलोटमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कोरोनल मास इजेक्शन का संकेत दिया जा चुका था। स्पेसएक्स कंपनी ने जिस दिन 49 सैटेलाइट लॉन्च किए उसके अगले ही दिन उनमें से 40 इसकी वजह से तबाह हो गए।

पृथ्वी की निचली कक्षा (एलईओ) में स्थापित होने के अगले ही दिन एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की 40 स्टारलिंक सैटेलाइट सूर्य से उठे भू-चुंबकीय तूफान की चपेट में आकर नष्ट हो गए हैं। कंपनी ने पिछले हफ्ते ही 49 स्टारलिंक सैटेलाइट लॉन्च किए थे। कंपनी ने कहा है कि ये सैटेलाइट 3 फरवरी को फाल्कन-9 रॉकेट से छोड़े गए थे और उसके अगले ही दिन पृथ्वी भू-चुंबकीय तूफान की चपेट में आ गई। दरअसल, सूरज की सतह पर पिछले 30 जनवरी को एक महाविस्फोट (कोरोनल मास इजेक्शन) हुआ था और उससे निकली धधकती ऊर्चा के धरती से टकराने को लेकर वैज्ञानिकों ने पहले ही अलर्ट कर दिया था। सूर्य के पृथ्वी से भी बड़ी सतह पर यह स्थिति करीब चार घंटे तक रही थी और उससे निकली ऊर्जा अंतरिक्ष में रिलीज होकर दूसरे ग्रहों की ओर बढ़ी थी, जिसमें पृथ्वी भी शामिल है।

 

You may also like

Leave a Comment