159
मनसे विधायक प्रमोद पाटिल ने की टीकाकरण केंद्र बढ़ाने की मांग
*डोंबिवली:-श्रीकेश चौबे/कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण बढ़ने से मनसे विधायक प्रमोद पाटिल ने टीकाकरण केंद्र बढ़ाने की मांग की है. इस बारे में श्री पाटिल ने एक ज्ञापन केडीएमसी मनपा आयुक्त डॉ विजय सूर्यवंशी को दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की रफ़्तार तेज हो गयी है ,इसलिए टीकाकरण भी तेज होना चाहिए.ताकि ज्यादा लोगों को टीका लगाकर बड़ी आबादी को कोरोना से सुरक्षित किया जा सके. इस मौके पर मनसे जिला अध्यक्ष प्रकाश भोईर, मनसे डोंबिवली शहर अध्यक्ष मनोज घरत, प्रियेश म्हामुणकर आदि मनसे पदाधिकारी उपस्थित थे,