राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विद्यार्थी परिषद ने दी मदन दास जी देवी को भावभीनी श्रद्धांजलि
मुंबई:@nirbhaypathik: “स्व. मदनदासजी देवी का उद्देश्य न केवल संगठन को राष्ट्रव्यापी व सशक्त बनाना था, बल्कि विशेष रूप से संगठन का विकास करना था। उन्होंने संगठन का ऐसा संगठन शास्त्र विकसित किया कि किसी व्यक्ति के चले जाने से संगठन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता, और नया कार्यकर्ता उनका स्थान लेगा। भावना और विवेक का संतुलन रखते हुए विकास करना उनकी विशेषता प्रेरणादायी है.यह विचार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य माननीय सुरेश जी सोनी ने व्यक्त किये, वह राजा शिवाजी विद्यालय के बीएन वैद्य सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शब्दांजलि अर्पित कर रहे थे. बता दें कि
मदनदासजी देवी का 24 जुलाई को बेंगलुरु में निधन हो गया, जिसके बाद देशभर में उनकी स्मृति में श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जा रही हैं.
इस अवसर पर अरुण करमरकर, निर्मला देवी आपटे , सतीश कुलकर्णी, रवि एरंडे, अमोल विठाले, गीता ताई गुंडे, संजय पाचपोर, विनय देवी, सुनील सप्रे और सुनील अम्बेकर अ.भा.प्रचार प्रमुख रा.स्व.संघ ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर भाजपा विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा, आशीष शेलार, प्रसाद लाड, राम नाईक, प्रवीण दरेकर शाइना एनसी और अन्य तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे। विलासराव भागवत ने सूत्र संचालन किया।