Home मुंबई-अन्यपश्चिम उपनगर कांदिवली में 93 निरंकारी भक्तों ने किया उत्साहपूर्ण रक्तदान

कांदिवली में 93 निरंकारी भक्तों ने किया उत्साहपूर्ण रक्तदान

by zadmin

कांदिवली में 93 निरंकारी भक्तों ने किया उत्साहपूर्ण रक्तदान

      मुंबई,(निर्भय पथिक) : संत निरंकारी मिशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मार्च,  को संत निरंकारी सत्संग भवन, गणेश नगर, कांदिवली में आयोजित रक्तदान शिविर में 93 निरंकारी भक्तों ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया | कांदिवली एवं आस पास के क्षेत्र के निरंकारी भक्तों ने इस शिविर में भाग लिया | संत निरंकारी रक्त केंद्र, विले पार्ले, मुंबई की ओर से इस शिविर में रक्त संकलन किया गया |उल्लेखनीय है कि इस रक्तदान शिविर में नौजवानों में रक्तदान के प्रति अत्यधिक उत्साह देखा गया |  सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की मानव सेवा ही ईश्वर सेवा के आदर्श को जीवन में उतारते हुए निरंकारी भक्त रक्तदान शिविर के अतिरिक्त स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण जैसे विभिन्न गतिविधियों द्वारा समाज कल्याण के कार्यों में अपना योगदान देते रहते हैं |  इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन पूर्व स्थानीय नगरसेवक कमलेश यादव के करकमलों द्वारा किया गया | इस अवसर पर संत निरंकारी मंडल के अनेक प्रबंधक गण एवं सेवादल अधिकारी उपस्थित थे | मंडल के स्थानीय सेक्टर संयोजक रामचंद्र मलेकर ने स्थानीय मुखी एवं सेवादल युनिट तथा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के सदस्यों के सहयोग से इस शिविर का सफल आयोजन किया |

You may also like

Leave a Comment