Home मुंबई-अन्य विधानसभा में उठा उल्हासनगर में अवैध लॉटरी का मामला

विधानसभा में उठा उल्हासनगर में अवैध लॉटरी का मामला

by zadmin

विधानसभा में उठा उल्हासनगर में अवैध लॉटरी का मामला 

श्रीकेश चौबे

 कल्याण/नागपुर:महाराष्ट्र विधान मंडल के शीतकालीन सत्र में भाजपा विधायकों डॉ बालासाहेब किणीकर और कुमार आयलानी ने उल्हासनगर में  सरकारी लॉटरी की आड़ में चल रहे अवैध लॉटरी  सहित पनप रहे  अनैतिक धंधों का मामला विधान सभा में उठाया. इस पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया. उल्हासनगर में चल रहे अवैध लॉटरी पर सरकार का ध्यान खींचते हुए  कहा कि उल्हासनगर में हर चौक पर 15 -15 मिनट में ऑनलाइन लॉटरी खुल रही है. इसमें युवा वर्ग बुरी तरह फंस रहा है. कीनीकर ने सदन को बताया कि राज्य सरकार ने लॉटरी संचालन को मान्यता दे दी है. इसके माध्यम से  राजश्री लॉटरी चलाई जा रही है। कई दुकानों पर राजश्री लॉटरी का बोर्ड लगाकर लकी ड्रा के नाम पर लॉटरी चल रही है. पता यह भी चला है कि  कुछ सॉफ्टवेयर इंजीनियरों ने अपना राजश्री लॉटरी जैसा सॉफ्टवेयर बनाना शुरू कर दिया है और इसके जरिए लॉटरी का कारोबार चला रहे हैं। 2020 लकी कूपन, हर 15 मिनट में एक अवैध लॉटरी ड्रा खोला जा रहा है.इसके जरिये एक दिन में करोड़ों रुपये का कारोबार होता है.चूंकि यह धंधा अवैध रूप से चल रहा है.इस से सरकार को राजस्व की हानि हो रही है. इन अवैध धंधेबाजों को पुलिस प्रशासन का शह मिल रहा है. इस कारण उल्हासनगर के हर नुक्कड़ पर अवैध लॉटरी चल रही है. इसी विषय पर भाजपा विधायक कुमार ऐलानी ने कहा कि  उल्हासनगर शहर में कुछ महीनों से कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ रही है। अपराध बढ़ रहे हैं.पिछले कुछ दिनों से गांजा, चरस, एमडी गुटखा, जुआ,क्रिकेट सट्टा, हुक्का पार्लर, अवैध रूप से  देशी शराब की बिक्री,खुले आम चल रही है  ऐसा देखा जा रहा है कि स्कूल और कॉलेज के छात्र ऑनलाइन जुए की ओर रुख कर रहे हैं. लगातार शिकायतें मिल रही हैं कि एससीएस स्कूल, खेमानी स्कूल, न्यू इंग्लिश स्कूल, चांदी बाई कॉलेज आदि के पास ऑनलाइन लॉटरी, लकी कूपन आदि सभी अवैध गतिविधियां चल रही हैं. उन्होंने सरकार से इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की. इस पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सदन में कहा कि इन अवैध कारोबार को रोकने के लिए सरकार कदम उठाएगी.और इसे बंद कराएगी .एक ही जगह पर अगर दोबारा ऐसा कारोबार पनपा तो संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई होगी.   

You may also like

Leave a Comment