मुंबई विश्वविद्यालय खो-खो टीम में एसएसटी कॉलेज की 5 महिला खिलाड़ियों का चयन
कल्याण –(श्रीकेश चौबे}:-: मुंबई विश्वविद्यालय खेल विभाग और डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर कॉलेज के सहयोग से आयोजित अंतरविभागीय खो-खो महिला प्रतियोगिता हाल ही में आयोजित की गई थी, जिसमें ठाणे संभाग ने अकेले दम पर सभी डिवीजनों में जीत हासिल की थी। उसके बाद वेस्टर्न रीजनल इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए मुंबई यूनिवर्सिटी महिला टीम की घोषणा की गई। यह प्रतियोगिता डाॅ. हरित सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर, मध्य प्रदेश में आयोजित किया जाएगा।इसमें एसएसटी कॉलेज उल्हासनगर की पांच महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया। इसमें रेशमा राठौड़, मनोरमा शर्मा, वृतिका सोनावणे, अश्विनी मोरे और किशोरी मोकाशी का समावेश है । मुंबई विश्वविद्यालय की महिला टीम पिछले साल वेस्टर्न डिवीजन प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर थी, इसलिए मुंबई विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ. मोहन अमरुले ने सभी खिलाड़ियों को इस साल पहले आने वाली टीम के लिए शुभकामनाएं दीं। एसएसटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पुरसवानी, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. खुशबू पुरसवानी, उप-प्राचार्य जीवन विच्छे, दीपक गावड़े, प्रो. तुषार वकसे के साथ खेल निदेशक राहुल अकुल, पुष्कर पवार, गाइड नरेंद्र मेंगल और प्रताप शेलार, सभी शिक्षकों, अन्य कर्मचारियों और छात्रों ने सभी खिलाड़ियों को इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं दीं।