159
अचानक ही लंबा ब्रेक, फिर काम। कुछ साल से इसी जीवनशैली के साथ अभिनेत्री तब्बू पूरी आरामतलबी के साथ काम कर रही हैं। पिछले दिनों उन्होंने अनीस बज्मी की फिल्म ‘भूल भुलैया-2’ की शूटिंग पूरी कर दी है। देखा जाए तो इस समय भी तब्बू के पास कुत्ते,खुफिया,भोला और दृश्यम-2 जैसी फिल्में हैं। मगर तब्बू हमेशा ही काम के बोझ से अपने आपको मुक्त रखती हैं। वह बताती हैं,‘यह सब मैं अपनी पर्सनालिटी बिल्डअप करने के लिए करती हूं। आखिर हम एक्टर हैं,कोई मशीन नहीं कि कैमरा ऑन किया और चालू हो गए।’