151
2 अप्र्रैल, 1969 को दिल्ली में जन्मे अजय देवगन पिछले बीस साल से स्टारडम की चर्चा में लगातार कायम हैं। खामोश तबीयत के अजय हर अच्छी-बुरी चर्चा से हमेशा दूर अपनी फिल्मों को लेकर ही मैदान में डटे हुए हैं। फिलहाल मैदान उनके दिल के बहुत करीब है। यह फिल्म लगभग पूरी हो चुकी है। बस इसकी थोड़ी-बहुत शूटिंग जो कोलकाता में होनी है, पश्चिम बंगाल चुनाव की वजह से जून में होगी। इसमें अजय एक फुटबाल कोच सैयद अब्दुल रहीम का रोल कर रहे हैं। इसकी पृष्ठभूमि 1952 से 1962 है। जब भारतीय फुटबाल का चरम दौर था। हैदराबाद में जन्मे अब्दुल रहीम को भारतीय फुटबाल का गोल्डन स्टार माना गया है।