मुंबई से बिहार जाने वाली ट्रेनो में चोर गिरोह की सक्रियता से यात्रियों में भय
शिवशंकर शुक्ल
सूरत : मुंबई से सूरत की तरफ जाने वाली ट्रेनो में चोर गिरोह की सक्रियता से रेल यात्रियों में रोष ब्याप्त है. रेल यात्रियों के अनुसार उमरगांव , घोलवड़, संजान स्टेशनों के मध्य जेब में रखे पर्स मोबाइल चोरी कर चोर फरार हो ज़ाते हैं. बताया जाता है कि चोर गिरोह उमर गांव से चढ़ते है और संजान पहुंचते पहुंचते जेब काट कर फरार हो जाते है। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांद्रा से बिहार की तरफ रविवार को जानेवाली साप्ताहिक ट्रेन क्रमांक 22913 बांद्रा से छूटने के बाद वापी शाम के 7.30 बजे पहुंचती है । यही से छिनैती करने वाले 15 सदस्यों का एक गिरोह ट्रेन में चढ़ता है जिसमे कुछ महिला सदस्य भी शामिल है। यह ट्रेन वेस्तान से कट मारती है व नंदूरबार होते हुए भुसावल , से होकर बिहार की तरफ रवाना होती है यात्रियों को डरा धमका कर उनके मोबाइल, पैसे आदि छीन लेते है। और ट्रेन जैसे ही रात के 8 .25 बजे बेस्तान पहुंचती है ,अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो जाते हैं । रेलवे सूत्रों का कहना है कि बेस्तान स्टेशन पर बिजली की व्यवस्था न होने के कारण ही छिनैती करने वाले भागने में सफल होते हैं । यह स्टेशन छिनैती करने वालो के लिए सुरक्षित स्थान है। इसका कारण यह है कि यह प्लेटफार्म बिजली न होने से हमेशा अँधेरे में डूबा रहता है। सूत्रों की माने तो राजकीय रेलवे पुलिस को पूरी जानकारी होते हुए भी चोरों पर अंकुश नही लगा पा रही है।
रेलवे सूत्रों का कहना है कि आए दिन हो रही चोरी, छिनैति की घटनाओं से यात्री काफी भयभीत रहते है। मुंबई, गुजरात में मजदूरी कर अपने जन्म स्थान लौटने लोग जिनका टिकट होता है वे बीच में उतर कर मामला दर्ज नही कराते ।कुछ लोग रेलवे विभाग को कई शिकायते कर चुके हैं. इसके बावजूद पुलिस छिनैती की घटनाओं पर अंकुश नही लगा सकी है।