309
फर्जी पहचान के द्वारा हो रही है महिलाओं से धर्म के बाहर शादी
विशेष संवाददाता
मुंबई@nirbhaypathik: ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उत्तर देते हुए उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि फर्जी पहचान के जरिए महिलाओं को अपने धर्म से बाहर शादी करने के लिए धोखा दिया जाता है। कुछ विधायकों का आरोप है कि असामाजिक तत्वों द्वारा हिंदू लड़कियों को बहकाया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से ऐसे मामलों से निपटाने के लिए एक एसओपी तैयार करने को कहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई वयस्क महिला अपने धर्म से बाहर शादी करती है, तो कानून तब तक कुछ नहीं कर सकता जब तक कि उसे किसी पुरुष द्वारा फर्जी पहचान का इस्तेमाल करके धोखा न दिया गया हो।