Home मुंबई-अन्य यूट्यूबर ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ को धारावी पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूट्यूबर ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ को धारावी पुलिस ने किया गिरफ्तार

by zadmin

मुंबई. धारावी में सोमवार को छात्रों के प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने यूट्यूबर ‘हिंदुस्तानी भाऊ’ उर्फ विकास फाटक को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में फाटक औऱ अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने पहले ही राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ के घर के पास सोमवार को प्रदर्शन करने को लेकर कार्रवाई करने की जानकारी दी थी. खबर है कि फाटक 10वीं और 12वीं कक्षाओं की ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों से प्रदर्शन करने की अपील कर रहे थे.

Hindustani Bhau has been arrested by Police in Dharavi, Mumbai

इस मामले में पुलिस ने इकरार खान वकार खान को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह बात पता चली है कि ‘हिन्दुस्तानी भाऊ’ उर्फ विकास फाटक ने छात्रों को विरोध प्रदर्शन के लिए धारावी इलाके में जमा होने की अपील की थी. पुलिस ने कहा कि इस यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी क्योंकि इस बात के प्रथमदृष्टया सबूत हैं कि उसी ने धारावी में अशोक मिल नाका के पास इकट्ठा होने की छात्रों से अपील की थी. 

स्कूल शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर सोमवार को सैकड़ों विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. सभी छात्र कोविड महामारी के बीच परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे. धारावी के अशोक मिल नाका पर यह विरोध प्रदर्शन किया गया. पुलिस ने बताया कि विद्यार्थी पास स्थित मंत्री के आवास की तरफ बढ़ रहे थे, इसलिए उन्हें रोकने के लिए हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित सूचना के अkधार पर महानगर के अलावा ठाणे और नासिक के विद्यार्थी भी विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए, लेकिन उन्हें विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं थी.

You may also like

Leave a Comment